Advertisement

पेट्रोल, डीजल की बढ़ती कीमतों के विरोध में किया प्रदर्शन

शहर कांग्रेस कमेटी दक्षिण के नेतृत्व में कानपुर मध्य जोन उत्तर प्रदेश एनएसयूआई के प्रदेश महासचिव आकाश अवस्थी एवं जिलाध्यक्ष कानपुर जीत सिंह चौहान के द्वारा पेट्रोल, डीजल की कीमतों में केन्द्र की भाजपा सरकार की कठोर नितियों के कारण हो रही मूल वृद्धि को रोकने हेतु तांगा के श्रंखलाओं के माध्यम से सीटीआई चौराहे से सचान चौराहे तक विरोध प्रदर्शन महंगाई की मार नही सहेंगें, इत्यादि गगनभेदी नारो के साथ किया गया। इस दौरान सम्मानित शहर कांग्रेस कमेटी जिलाध्यक्ष दक्षिण डा०शैलेन्द्र दीक्षित, पार्षद लवी गम्भीर एवं सह सचिव एनएसयूआई मध्य जोन यूपी जे पी द्धिवेदी, कार्तिक शुक्ला, अफजल मंसूरी, गौरव गौतम, सौरभ रघुवंशी, यश त्रिपाठी ,जीतू ताराचंद्र,  साहिल खन्ना, ऋतिक वैश्या, निहाल भटनागर, रजत जायसवाल, अरून राठौर, आर्यन, अनूप सिंह राजावत, करन, धीरज तिवारी, साजन श्रीवास्तव, आलोक शुक्ला, अवनीत सिंह, शिवम कुमार, राजकुमार, बलबीर सिंह, राहुल राठी, आदि लोग मौजूद रहे।

WhatsApp Image 2023-11-24 at 3.32.09 PM
WhatsApp Image 2025-12-26 at 18.39.14
nsingh