Advertisement

जनसंख्या नियंत्रण कानून की सफलता के लिए हर भारतीय हो जिम्मेदार…ज्योति बाबा

कानपुर , देश की सभी समस्याओं के मूल में बढ़ चुकी आबादी ही है बड़ा भयंकर जनसंख्या विस्फोट हो उससे पहले जनसंख्या नियंत्रण कानून लागू होना समय की बड़ी जरूरत है उपरोक्त बात सोसायटी योग ज्योति इंडिया,राष्ट्रीय युवा हिंदू वाहिनी,उत्तर प्रदेश वैश्य व्यापारी महासभा के संयुक्त तत्वाधान में नशा हटाओ कोरोना मिटाओ,आबादी घटाओ अभियान के तहत आयोजित संगोष्ठी शीर्षक क्या जनसंख्या विस्फोट से देश को बचाने के लिए नियंत्रण कानून जरूरी है पर अंतरराष्ट्रीय नशा मुक्त अभियान के प्रमुख योग गुरु ज्योति बाबा ने कही,बाबा जी ने आगे कहा कि इसी महीने के नए आंकड़ों पर नजर डालें तो आज के दिन विश्व की कुल जनसंख्या 8 अरब है वहीं भारत विश्व की कुल आबादी का छठवां हिस्सा है देश के विकास को जनसंख्या ना सिर्फ अवरुद्ध कर रही है बल्कि लोगों को भूखे पेट व प्रदूषित वातावरण में रहने को विवश भी कर रही है अब हर भारतीय को योगी जी के जनसंख्या नियंत्रण संकल्प में हर्षपूर्ण भागीदारी निभाकर भय भूख भ्रष्टाचार व अन्य सामाजिक कुरीतियों को बहुत हद तक खत्म कर सकते हैं,ज्योति बाबा ने कहा कि पापुलेशन और रिसोर्सेज में हम इन तरीकों से बैलेंस कर सकते हैं,हेल्दी एल्डरली एंटरटेनमेंट के एक्सेस से इनकम को बढ़ावा देने पर फोकस करें,नए फूड प्रोडक्शन सिस्टम्स जैसे किसी जैसे कि सा वाटर एग्रीकल्चर और लैब मीट पर काम करना होगा सेफ नैनोटेक आरएंडी को एक्सीलरेट करने की जरूरत है l अन्य प्रमुख रोहित कुमार,विमल कुशवाहा ,कुवर बहादुर सिंह,गणेश गुप्ता,हर्षवर्धन त्रिवेदी,शैलेश चौरसिया,विमल माधव इत्यादि थी l

WhatsApp Image 2023-11-24 at 3.32.09 PM
WhatsApp Image 2025-12-26 at 18.39.14
nsingh