Advertisement

दानिश अख्तर सिविल डिफेंस के डिप्टी डिवीजन वार्डन बनने पर युवाओं में खुशी अकील शानू

कानपुर। जिलाधिकारी कार्यालय के अधीन नागरिक सुरक्षा के किदवई नगर प्रखंड का डिप्टी डिविजनल वार्डन का प्रभार दानिश अख्तर को सौंपा गया। दानिश अख्तर मौजूदा समय पर आई.सी.ओ पद पर कार्यरत हैं उन्हें ये आंतरिक प्रभार जिला प्रशासन और नागरिक सुरक्षा के उपनियंत्रक द्वारा फूलबाग स्थित कार्यालय में बेहतर काम करने के लिए अंतरिक प्रभार सौंपा गया उन्हें उपनियंत्रक कश्मीर सिंह वरिष्ठ सहायक उपनियंत्रक नीरज चक चीफ वार्डन रोहित मल्होत्रा डिप्टी चीफ वार्डन एस के बाजपेई डीडब्ल्यू अनुज चतुर्वेदी ने डीडी डब्लू का प्रभार सौंपा इस मौके पर अकील शानु ने बताया कि जिस तरह से सिविल डिफेंश में युवा को आगे बढ़ने क मौका मिल रहा है इससे समाज मे जो नई पीढ़ी आरही रही है उनको भी देख कर आगे आने को खुशी होगी आगे अकील शानू ने दानिश अखतर को बधाई दी और युवा लोगो से अपील की समाज मे वो आगे आये लोगो की सेवा करने के लिए इस मौके पर हमजा अंसारी अयान खान अन्य लोगों ने बधाई दी।

Editor In Chief-Naresh Singh

WhatsApp Image 2023-11-24 at 3.32.09 PM
WhatsApp Image 2025-12-26 at 18.39.14
nsingh