Advertisement

ब्‍लेंडर्स प्राइड ने डिजाइनर मनीष मल्‍होत्रा के साथ मिलकर लॉन्‍च किया लिमिटेड-एडिशन पैक, जो आपके स्‍टारडम में लगाएगा चार चांद

प्रीमियम व्हिस्‍की कैटेगरी में अविवादित लीडर, सीग्राम के ब्‍लेंडर्स प्राइड ने जानेमाने डिजाइनर मनीष मल्‍होत्रा के साथ मिलकर एक लिमिटेड-एडिशन पैक को लॉन्‍च किया है। लिमिटेड-एडिशन पैक डिजाइनर के खूबसूरत शिल्‍प को प्रतिध्‍वनित करता है और उपभोक्‍ताओं को ‘स्‍टारडम का स्‍वाद’ चखने के लिए आमंत्रित करता है, ताकि वे पैक के समृद्ध स्‍वाद और बेजोड़ शिल्‍पकौशल का जश्‍न मना सकें। यह पैक एक बोल्‍ड स्‍टाइल स्‍टेटमेंट बनाता है जो ‘माई क्राफ्ट, माई प्राइड’ को प्रदर्शित करता है।लिमिटेड एडिशन पैक के लॉन्‍च पर बोलते हुए, कार्तिक मोहिंद्रा, चीफ मार्केटिंग ऑफि‍सर, परनोड रिकार्ड इंडिया ने कहा,“ब्‍लेंडर्स प्राइड लिमिटेड-एडिशन पैक, प्रतिष्ठित वैश्विक पुरस्‍कार विजेता फाइन व्हिस्‍की और मशहूर डिजाइनर मनीष मल्‍होत्रा के साथ हमारे सहयोग दोनों के जरिये, समृद्ध शिल्‍पकौशल का जश्‍न है। हमें अपने उत्‍पाद, गुणवत्‍ताऔर विरासत पर गर्व है और इस सहयोग के माध्‍यम से शिल्‍प में गौरव का जश्‍न निरंतर मनाते रहेंगे। यह पैक एक परिष्‍कृत और ग्‍लैमरस स्‍टेटमेंट है जो उत्‍तम स्‍वाद और डिजाइन का मिश्रण है, जिसे हम सभी चाहते हैं।

Editor In Chief-Naresh Singh

WhatsApp Image 2023-11-24 at 3.32.09 PM
WhatsApp Image 2025-12-26 at 18.39.14
nsingh