Advertisement

बढ़ती पेट्रोल डीजल के मूल्यों में वृद्धि को लेकर यूथ कांग्रेस ने चलाया हस्ताक्षर अभियान

कानपुर, लगातार बढ़ती पेट्रोल डीजल के मूल्यों में वृद्धि को फैजुर्रहमान उर्फ जीशान अली यूथ कांग्रेस के जिलाध्यक्ष उत्तर,ने उत्तर प्रदेश युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष पूर्वी कनिष्क पाण्डेय के निर्देश अनुसार परेड स्थित पी0पी0एन मार्केट पेट्रोल पंप पर हस्ताक्षर अभियान चलाया! यूथ कांग्रेस जिलाध्यक्ष उत्तर फैजुर्रहमान उर्फ जीशान अली ने कहा कि आए दिन पेट्रोल डीजल बढ़ती कीमतों ने जनता का जीना दुश्वार कर दिया है रोजमर्रा कमाने खाने वालों के लिए पेट की आग बुझाना तो मुश्किल ही था लेकिन बढ़ती पेट्रोल डीजल कीमतों ने कमर ही तोड़ कर रख दी है अगर ऐसा ही रहा तो केवल पूंजीपति वाहन से चल पाएंगे गरीब आदमी पैदल ही चलेगा प्राइवेट सेक्टर में नौकरी करने वाले दूरदराज से अपनी नौकरी कर अपना परिवार का पालन पोषण करते हैं ऐसी स्थिति में केंद्र सरकार बढ़ते हुए पेट्रोल डीजल की कीमतों को कम करें जनता के पैसों को बर्बाद ना करें। हस्ताक्षर अभियान में सरफ़राज़,सरताज,खुशनूर,राजू,शहज़ाद,अन्ना, ज़की,फैज़ान,इज़हार,लाला,फैसल,अताओररहमान,फहीम,ज़फर,वैस,राजा,आदि लोग रहे।

WhatsApp Image 2023-11-24 at 3.32.09 PM
WhatsApp Image 2025-12-26 at 18.39.14
nsingh