कानपुर नगर- बुधवार को स्वरूप नगर मे पेलुक्वेरिया सँलोन का शुभारंभ आयकर अधिकारी श्रीमती गीता टंडन के कर कमलों द्वारा किया गया रूप सज्जा सौंदर्य केश विन्यास शिवम त्वचा की उचित देखभाल के आधुनिक उपायों की सौगात लेकर इस पार्लर में सभी प्रकार की सुविधाएं उपलब्ध हैं विवाह समारोह व अन्य शुभ अवसरों पर सजने सवरने के लिए अब कहीं और जाने की जरूरत नहीं है शहर के बीचोबीच इस पार्लर में सारी सुविधाएं और आकर्षक पैकेज उपलब्ध है यह सारी जानकारी प्रेस को वरुण जौली व पूनम जौली ने दी मुख्य अतिथि श्री मती गीता टण्डन ने कहा कि इस सैलून के शुभारंभ मे आना हमारे लिए बहुत हर्ष का विषय है और यहाँ ग्रहकों को हर सुविधाएं मिलेगी
संवाददाता सुमित कुमार



















