Advertisement

कोरोना अभी खत्म नहीं है जागरूक रहना जरूरी

कोरोना को लेकर लोगो में निश्चिंतता होना खतरनाक हो सकता है कोरोना अभी खत्म नहीं हुआ हमे मास्क का प्रयोग करते रहना चाहिए यह बात डा सोनिया दमेले वरिष्ठ नेत्र विशेषज्ञ ने मंगला बिहार स्थित माँ भारती नेत्र चिकित्सालय का शुभारम्भ के दौरान कही डा सोनिया दमेले ने बताया माँ भारती नेत्र चिकित्सालय क्षेत्र की जनता की अपेक्षाओं को निश्चित पूरा करेगा इस समय कोरोना के साथ एक और खतरनाक बीमारी घेर रही है। जिसका नाम म्यूकोरमाइकोसिस या ब्लैक फंगस है इसके मामले कम हैं ,लेकिन ये बेहद खतरनाक बीमारी है. इस बीमारी की वजह से नाक, साइनस,आंखों व फेफड़ों में एक तरह का फंगल इंफेक्शन हो जाता है. इंफेक्शन बढ़ने पर आँख की रोशनी जाने का खतरा रहता है. इतना ही नहीं मामला ज्यादा गंभीर होने पर यह फंगल इंफेक्शन दिमाग तक में फैलने लगता है। इस बीमारी का नाम है म्यूकोरमाइकोसिस इसे पहले जाइगोमाइकोसिस यह एक प्रकार का फंगल इंफेक्शन होता है मगर अगर रोगी की रोग प्रतिरोधक क्षमता बहुत कम है तो ये फंगस इंफेक्शन करता है,
आमतौर पर यह इंफेक्शन नाक से शुरू होता है. जो धीमे-धीमे साइनस व आंखों तक फैल जाता है. इसका इंफेक्शन फैलते ही इलाज जरूरी है. कोरोना बीमारी के दौरान या ठीक होने के बाद अगर आपको नाक में सूजन या ज्यादा दर्द हो, आंखों से धुंधला दिखने लगे तो तुरंत ईएनटी डॉक्टर के पास जाइए इस अवसर पर योगेश कुमार सागर कुमार नितिन सिंह सीमा लखन शुक्ला आदि उपस्थित रहे।

WhatsApp Image 2023-11-24 at 3.32.09 PM
WhatsApp Image 2025-12-26 at 18.39.14
nsingh