Advertisement

जीवन का आसरा छोड़ चुकी श्रीमती पूनम निषाद के लिए डॉ हेमंत व डॉ आरती मोहन बने भगवा

आज से एक माह पूर्व दिनांक 12 जून 2021 को देर रात 11:30 बजे दादा नगर इंडस्ट्रियल एरिया में गंभीर रोगी पूनम निषाद के आवास पहुंचे आरोग्य धाम के होम्योपैथिक चिकित्सक डॉ हेमंत मोहन व डॉ आरती मोहन एवम अजीत सिंह छाबड़ा द्वारा किए गए त्वरित उपचार की बदौलत जीवन जीने का आसरा छोड़ चुकी श्रीमती पूनम निषाद जी आज पूर्णतया स्वस्थ हो चुकी है। इससे पहले पिछले 6 महीने से हैलेट एवम मुरारी लाल अस्पताल के चिकित्सकों से टी. बी. एवम सांस फूलने का उपचार करा रही थी तब पूनम निषाद को कई दिनों से बुखार, खून की उल्टी, चक्कर आना, भूख न लगना एवम एक फेफड़े ने पूरी तरह से काम करना बंद कर दिया था, जिसकी वजह से सांस लेना मुश्किल हो गया था, रोगी का ऑक्सीजन लेवल 70 से नीचे आ गया था, जिसकी वजह से सांस लेने में तकलीफ हो रही थी। उपचार कराने के पश्चात चिकित्सकों ने कहा कि आपका इससे ज्यादा उपचार संभव नहीं है और जवाब देकर घर भेज दिया। तब क्षेत्रीय अध्यक्ष कानपुर बुंदेलखंड क्षेत्र अल्पसंख्यक मोर्चा समाजसेवी अजीत सिंह छाबड़ा ने कहा कि उन्होंने पूनम निषाद को ऑक्सीजन कंसंट्रेटर दे दिया है। और आरोग्य धाम के चिकित्सको से उपचार के लिए अनुरोध किया। डॉ हेमंत व डॉ आरती मोहन ने देर रात 12 बजे तक रिपोर्ट देखने के बाद निशुल्क होम्योपैथिक उपचार देने का वादा किया। जिस मरीज को शहर के नामी चिकित्सकों ने कोरोना का जैसे विकट समय में इन्हें जवाब दे दिया था जिसके पश्चात गंभीर टी.बी. ग्रस्त एवम पल्मोनरी फाइब्रोसिस से ग्रस्त महिला को आरोग्य धाम के चिकित्सकों डॉ हेमंत मोहन व डॉ आरती मोहन ने न सिर्फ देर रात 12:00 बजे इनके घर पहुंच कर इन्हें उपचार प्रदान किया बल्कि भविष्य में निशुल्क उपचार का आश्वासन भी दिया। तत्पश्चात डेढ़ महीने के अनवरत होम्योपैथिक उपचार के पश्चात आज श्रीमती पूनम निषाद पूर्णतया स्वस्थ हो चुकी है जिस के उपलक्ष में सामाजिक संस्था दशमेश रणजीत नगाड़ा ने इस पुनीत कार्य के लिए आरोग्यधाम के चिकित्सकों डॉ हेमंत मोहन व डॉ आरती मोहन एवं समाजसेवी श्री अजीत सिंह छाबड़ा का श्रीमती पूनम निषाद के घर पर सम्मान किया। इस अवसर पर डॉ हेमंत मोहन व डॉक्टर आरती मोहन ने कहा कि उनकी संस्था आरोग्यधाम गरीब एवं असहायों को निशुल्क उपचार प्रदान करने के लिए सदैव तत्पर रहती है एवं विभिन्न कैंपो के माध्यम से निशुल्क होम्योपैथिक दवाओं का वितरण भी करती रहती है उन्होंने श्रीमती पूनम निषाद को आगे भी किसी तरह की स्वास्थ्य समस्या होने पर निशुल्क उपचार का वादा किया। समाजसेवी श्री अजीत सिंह छाबड़ा ने कहा की उनके द्वारा प्रदान किए गए ऑक्सीजन कंसंट्रेटर से आज जब किसी को जो जीवन दान मिला है इससे उन्हें एक अलग ही प्रकार की आनंद की अनुभूति हो रही है जिसे शब्दों में बयान करना संभव नहीं है। सामाजिक संस्था दशमेश रणजीत नगाड़ा ने तीनों ही अतिथियों का स्मृति चिन्ह देकर सम्मान किया एवं उनका धन्यवाद किया। कार्यक्रम में सरदार कमलजीत सिंह बग्गा मनजीत सिंह चड्ढा जसवीर धवन ममता छाबड़ा गगनदीप सिंह आदि उपस्थित रहे।

 

WhatsApp Image 2023-11-24 at 3.32.09 PM
WhatsApp Image 2025-12-26 at 18.39.14
nsingh