पनकी थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम बहेड़ा दबंग समाजवादी पार्टी के नेता जमुना प्रसाद इंटर कॉलेज के मालिक संतोष राजपूत के द्वारा अपने विद्यालय के सामने ग्राम बेहरा के अंतर्गत ग्राम समाज की जमीन को जबरन कब्जा करके कुछ गरीबों के मकान 20 वर्षो से लगभग बने थे आज वो क्षेत्रीय पुलिस व क्षेत्रीय लेखपाल रवि प्रकाश त्रिपाठी के द्वारा जबरन सरकारी जमीन पर कब्जा कराया जा रहा है
सरकारी जमीन पर बने मकान जिसमें सोने का परिवार अपने बच्चों के साथ निवास कर रहा है संतोष राजपूत व उनके दबंग भाइयों द्वारा घर खाली करने के लिए धमकाया जा रहा है प्रार्थिनी ने आज दिनांक 17.07.2021 को 112 नंबर पर सूचना दी थी मौके पर आई पुलिस ने कार्य नहीं रुकवाया पीड़िता को डरा कर चली गई जब प्रधान को पीड़िता के द्वारा जानकारी दी गई प्रधान मौके पर पहुंचे और लेखपाल को फोन किया उनका फोन ऑफ जा रहा था आइए सुने कि इस प्रकरण में आखिर वकील का क्या कहना था


















