कानपुर / चकेरी बिग ब्रेकिंग
मानसून के बदलते तेज बारिश से ढहा मकान, बाल बाल बची चार महिलाएं, महिला अपने परिवार के साथ करीब 12 वर्षों से इस किराये के मकान में जीवन यापन कर रही थी हुई तेज़ बारिश में उसका सब कुछ चीन लिया जो भी उसने कमा कर ग्रस्ति बनाई थी सब नाले में समा गई, वही मकान मालिक सरताज घोसी की माँ ज़िया ने बताया कि करीब 30 वर्ष पूर्व नाला धंसा था फिर उसकी मरम्मत की गई थी , उसके बाद नाले पर करीब 7 मकान दुकान बना कर अपना गुज़र बसर कर रही हैं अगर सही समय पर नगर निगम ने इस नाले की मरम्मत नही की तो अबकी बार जा सकती है किसी की जान हो सकता है बड़ा हादसा नुकसान भी लम्बा हो सकता है अब देखना ये है कि नगर निगम की कब खुलती है आँख इससे पूर्व13 अगस्त 2020 को 5 मकान क्षति ग्रस्त हो गए थे ।
वही मकान के बगल मे स्थित दो दुकाने हुई क्षतिग्रस्त
मकान धसने से आसपास के लोगो मे दहसत का माहौल।
*कानपुर से मोहम्मद नईम की रिपोर्ट*


















