कानपुर।
वार्ड 104 में म०न० 33/132 से 33/137 छोटे लाल धर्मशाला तक सीसी रोड का कार्य लंबाई 40 मीटर तक लगभग दो करोड़ से बनी सड़क का लोकार्पण रविवार को सदस्य विधान परिषद विधायक सलिल विशनोई ने किया। उन्होंने शिलापट्ट पर नारियल फोड़ा व पूजन-अर्चन किया। इस दौरान विधायक ने कहा कि यह सड़क बहुत छोटी चीज है। कहा कि अपनी विकास निधि से निर्माण कार्य का भूमि पूजन सम्पन्न कराया है। कार्यकर्ताओं ने विधायक को फूल माला पहनाकर समान्नित किया। क्षेत्रीय लोगों में उत्साह नजर आया। विधायक ने कहा लिहाजा कोई बड़ा वादा नहीं करेंगे लेकिन जल्द ही लोगों को बेहतरी दिखेगी। इस दौरान मंडल अध्यक्ष संध्या मिश्रा मंडल महामंत्री व कार्यक्रम संयोजक राजा गुप्ता अमित गुप्ता शील अग्रवाल अमित गुप्ता मोना रूप किशन तिवारी मोहित सैनी अनीता सोनी दिनेश कश्यप सिद्धू प्रसाद कश्यप राजेश कश्यप राजकुमार कश्यप बद्री प्रसाद साहू महादेव प्रसाद शर्मा पवन गुप्ता गोपाल वर्मा सलिस बेग राजेश गुप्ता चंद्रकांत त्रिवेदी आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे
Reporter-Amir Solanki


















