Advertisement

जन समस्याओं के लिए प्रसपा ने दिया ज्ञापन

आज दिनांक 20 जुलाई 2021 को प्रगतिशील समाजवादी पार्टी कानपुर नगर ग्रामीण राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय शिवपाल सिंह यादव जी के आवाहन पर जन समस्याओं को जनहित में निस्तारण करने हेतु श्रीमान जिलाधिकारी महोदय कानपुर नगर के माध्यम से माननीय प्रधानमंत्री जी भारत सरकार नई दिल्ली को 10 सूत्रीय मांग पत्र सौंपा गया जिसमें कोरोना संक्रमण के दौरान अंतरराष्ट्रीय बाजार में घटते कच्चे तेल के दाम के बावजूद भारतीय बाजार में तेल की कीमतें न सिर्फ यथावर रही हैं बल्कि पिछले 1 वर्ष से लगातार पेट्रोल डीजल केरोसिन घरेलू गैस सीएनजी की कीमतों में भारी बढ़ोतरी आए दिन बराबर हो रही है ऐसा पहली बार है कि देश के कई राज्यों में डीजल पेट्रोल से भी महंगा बिक रहा है जिसके कारण महंगाई चरम पर पहुंच चुकी है ऐसे कठिन दौर में यह बढ़ोतरी अमानवीय व अलोकतांत्रिक है डीजल की वृद्धि का सीधा असर आम जनमानस पर पड़ता है क्योंकि इससे हर तरह की लागत में वृद्धि होती है और जरूरत की हर चीजें महगी होती हैं देश इस समय अभूतपूर्व संकट का सामना कर रहा है सामाज का कमोवेश हर तबका निराशा का सामना कर रहा है गरीब भुखमरी का शिकार है मजदूरों की रोजी-रोटी छिन गई है लॉक डाउन से उपजी परिस्थितिया सब्जी फल व दूध उत्पादक मुर्गी पालक मत्स्य पालक एवं अन्नदाता भयानक आर्थिक चुनौतियों से लड़ रहे हैं मध्यम व्यवसाय पूरी तरह से प्रभावित हैं रोजाना कमाई कर परिवार का भरण पोषण करने वाले रेहड़ी -पटरी व ठेले वालों के सामने भी रोजी रोटी का भयानक संकट आ खड़ा है भारतीय जनता पार्टी की सरकार के दौरान महिलाओं के साथ आए दिन छेड़छाड़ बलात्कार हत्या दहेज उत्पीड़न पंचायत चुनाव में सरकार की नाकामी के कारण महिलाओं का सरेआम चीरहरण जैसी अमानवीय गंभीर घटनाएं हुई है केंद्र सरकार की योजना महिला सशक्तिकरण बेटी- बचाओ बेटी -पढ़ाओ खोखला साबित हो रही हैं थाना सचेंडी बिधनू कल्याणपुर महाराजपुर बिठूर में बड़ी तादाद में हो रहे अवैध खनन से ग्रामीणों के आवागमन की सड़कें टूट कर बटहा में तब्दील हो गई हैं नगर निगम के अंतर्गत गोविंद नगर किदवई नगर यशोदा नगर कर करही बर्रा विश्व बैंक जरौली गुजैनी श्याम नगर दामोदर नगर लगभग संपूर्ण शहर की सीवर लाइन व नाली नालों की बरसात के पूर्व सफाई ना होने के कारण पहली बारिश में ही सड़कें जलमग्न हो गई हैं नाले सिल्ट से पटे हैं जिसके टेंडर व वर्क सिर्फ कागजों पर है धरातल पर कार्य नहीं हो रहा है कोरोना संक्रमण के दौरान जल्दबाजी में कृषि विधेयक बिल किसानों के खिलाफ बनाया गया है जो पूर्ण रूप से किसानों की बर्बादी का आधार है जिसके खिलाफ किसान दिल्ली के बॉर्डर पर करीब 9 माह से किसान आंदोलन पर बैठा है केंद्र सरकार किसान आंदोलन को कुचलने की मंशा से आए दिन लाठीचार्ज आंसू गैस के गोले दागे जा रहे हैं जो एक अमानवीय है जिसमें करीब 300 से अधिक किसान शहीद हो चुके हैं किसानों का गेहूं एमएसपी के अंतर्गत उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा सरकारी रेट से नहीं खरीदा गया है जिसके कारण बाजार में किसानों की लागत का मूल्य नहीं मिल पा रहा है किसान हमारे देश का अन्नदाता है लॉकडाउन के दौरान विद्यालय 22 मार्च 2020 से आज दिन तक बंद है सभी टीचर अपने अपने घरों में हैं पब्लिक विद्यालयों की क्वार्टरली फीस रुपए 15000 से ₹40000 तक ली जाती है इस दौरान अभिभावकों के व्यवसाय रोजगार बंद है परिवार चलाना एक समस्या से जूझना है सरकार द्वारा आए दिन घरेलू व्यवसाय एवं इंडस्ट्रियल एरिया के बिलों में भारी बढ़ोतरी मनमाने ढंग से की जा रही है जो एक जन उत्पीड़न है विद्युत व्यवस्था दिल्ली जैसी उत्तर प्रदेश में लागू की जाए सभी विभागों में भ्रष्टाचार व्याप्त है पुलिस विभाग की लचर व्यवस्था के कारण अपराधियों का मनोबल बढ़ा है दबे कुचले शोषितो के प्रकरण में न्याय प्रिय कार्रवाई न होना जिसके कारण आज समूचे कानपुर नगर एवं अन्य जनपदों में हत्या अपहरण लूट डकैती चोरी मारपीट जमीनों पर अवैध कब्जे आदि की घटनाएं बड़े पैमाने पर हो रही है ग्रामीण क्षेत्रों में लगभग सभी चक मार्ग तालाब खलियान एवं सिंचाई हेतु सरकारी नालियो पर अवैध कब्जे दबंगों द्वारा कर लिए गए हैं जिससे किसान परिवारो को अपने अपने खेत तक कृषि कार्य हेतु जाने आने व सिंचाई हेतु खेत तक पानी पहुंचाने में बड़ी समस्या से जूझना पड़ता है माननीय प्रधानमंत्री जी केंद्र सरकार व राज्य सरकार द्वारा जन समस्याओं का निस्तारण शीघ्र नहीं किया गया तो प्रगतिशील समाजवादी पार्टी कानपुर नगर ग्रामीण जिला मुख्यालय घेरने प्रदर्शन करने पर मजबूर होगी। इस अवसर पर मुख्य रूप से पूर्व मंत्री शिवकुमार बेरिया प्रदेश महासचिव अशोक यादव जिला अध्यक्ष विनोद कुमार प्रजापति प्रमुख जिला महासचिव राजपाल यादव राष्ट्रीय सचिव गोविंद त्रिपाठी स्वामी महेंद्र सिंह यादव राम प्रकाश मिश्रा आकाश प्रजापति दिलीप श्रीवास्तव नकुल सिंह नरेश सिंह चौहान अरुण यादव शिव कुमार प्रजापति जमील अहमद अबरार आलम सरोज प्रजापति प्रदीप यादव आनंद शुक्ला डॉ प्रदीप कुमार रमाकांत कुशवाहा राम बहादुर पासवान प्रेम प्रकाश दुबे डॉक्टर शालिनी यादव आशीष प्रजापति राजेंद्र शर्मा प्रमोद यादव राजेंद्र सिंह यादव श्रवण कुरील जगदीश यादव राम नरेश यादव रामरक्षा यादव उदय तिवारी शिव सिंह यादव संतोष यादव विजय पासवान रामखेलावन निषाद विवेक सविता रेखा कश्यप सुषमा सिंह गौरव सिंह यामिनी एडवोकेट राकेश प्रजापति गीता गुप्ता आदि।

WhatsApp Image 2023-11-24 at 3.32.09 PM
WhatsApp Image 2025-12-26 at 18.39.14
nsingh