Advertisement

20 जुलाई बिल्हौर घाटमपुर की जनता और अधिवक्ताओं के लिए काला दिन– पं रवीन्द्र शर्मा

कानपुर, ब्लैक डे ब्लैक डे आदि नारे लगाते हुए शताब्दी गेट पहुंचे जहा पर अधिवक्ताओं और वादकारियों ने काली पट्टी बांध मनाया काला दिन।
ब्लैक डे पर बोलते हुए संघर्ष समिति के संयोजक पं रवीन्द्र शर्मा ने बताया कि साल 2013 में आज ही के दिन कानपुर नगर की तहसीलो बिल्हौर एवं घाटमपुर जिनका प्रशासनिक क्षेत्राधिकार कानपुर नगर में है के न्यायिक क्षेत्राधिकार को अचानक माती कानपुर देहात भेज दिया गया था तभी से संघर्ष समिति और दोनों तहसीलों की जनता 20 जुलाई को काले दिवस के रूप में मनाते चले आ रहे है। यद्यपि दोनों तहसीलों के न्यायिक क्षेत्राधिकार की नगर वापसी हेतु निरंतर 6 वर्षों तक चले हमारे संघर्ष को वादकारी का हित सर्वोच्च सिद्धांत के अंतर्गत पाते हुए सरकार की संस्तुति पर प्रदेश के महामहिम राज्यपाल ने उच्च न्यायालय इलाहाबाद से राय मशविरा कर 14 जून 2019 को दोनों तहसीलों के न्यायिक क्षेत्राधिकार को माती कानपुर देहात से वापस कानपुर नगर में जोड़े जाने का गजट( अधिसूचना) जारी कर दिया था किन्तु अभी तक गजट का क्रियान्वयन नहीं हुआ। जब तक गजट का क्रियान्वयन करा दोनों तहसीलों के मुकदमों की पत्रावलियों को वापस कानपुर नगर न्यायालय नहीं भेजा जाता तब तक हम 20 जुलाई को काले दिन के रूप में मनाते रहेंगे गजट के शीघ्र क्रियान्वन हेतु मुख्यमंत्री सहित प्रशासनिक न्यायाधीश महोदय को पत्र भेजा है।
प्रमुख रूप से बी एल गुप्ता अध्यक्ष इनकम टैक्स गुरमीत सिंह अध्यक्ष उपभोक्ता बार एस के सचान पी के पांडेय सर्वेश त्रिपाठी जफरुल्ला खा विजय सागर यशी द्विवेदी प्रीती त्रिपाठी राधा आशुतोष शुक्ला टीनू अनिल बाबू नवनीत पांडे सुभाष द्विवेदी संजीव कपूर अंकुर गोयल राकेश सिद्धार्थ सतीश त्रिपाठी मो जावेद प्रणवीर सिंह सरबजीत सिंह पी के चतुर्वेदी अंसार अहमद के के यादव आदि रहे।

WhatsApp Image 2023-11-24 at 3.32.09 PM
WhatsApp Image 2025-12-26 at 18.39.14
nsingh