कानपुर ब्रेकिंग
बियर शॉप पर रोज नशे बाजो व लुटेरों की लगती हैं भीड़, हुई लूट।
थाना काकादेव डबल पुलिया समीप द्विवेदी हॉस्पिटल के सामने बियर शॉप पर लगती हैं रोज नशेबाजों व लुटेरों की भीड़
कल देर रात संजीव ऑटो सेंटर के मालिक शत्रुहन सिंह अपने भाई के साथ घर जा रहे थे, तभी बियर शॉप के सामने ई रिक्शा व मोटरसाइकिल वाले ने जबरदस्ती लड़ाई कर उन्हें मारा पीटा,और उनकी सोने की चेन तोड़ ली।और उन्होंने ने बताया कि मार पीट करने में महिलाओं ने भी साथ दिया।
जब इसकी सूचना थाना काकादेव में रात में ही दी थी,पुलिस मौके पर गई, और खाना पूर्ति करके चली आई, लेकिन अभी तक पुलिस ने किसी को पकड़ा नहीं।
अब सोचने की बात है कि नाम के साथ प्रार्थना पत्र देने के बाद भी पुलिस उन लोगों को पकड़ने में असफल है।इससे पुलिस की काम करने पर प्रश्न उठता है।
वहीं थाना प्रभारी का कहना है कि जांच की जा रही हैं।अब देखते हैं कि कब तक जांच होगी।


















