Advertisement

सीजनल संग्रह अनुसेवको का आयु सीमा शिथिलता व विनियमितीकरण ना होने के विरोध में मंत्री सतीश महाना के आवास पर प्रदर्शन 24 को

कानपुर| राजस्व संग्रह सीजनल अमीन कर्मचारी सेवक वेलफेयर एसोसिएशन की बैठक आज तहसील सदर में आयोजित हुई| बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि सीजनल संग्रह अनुसेवकों की आयु सीमा शिथिलता व विनियमितिकरण ना होने के विरोध में 24 जुलाई को कैबिनेट मंत्री सतीश महाना के आवास पर प्रदर्शन किया जायेगा। राजस्व संग्रह सीजनल अमीन कर्मचारी सेवक वेलफेयर एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष वीरेन्द्र कुमार ने बताया कि पिछले 2 अगस्त 2019 को सीजनल संग्रह अनुसेवकों की आयु सीमा शिथिलता के लिये पत्रावली शासन को भेजी गयी थी जो आज भी शासन में लंबित है। भ्रष्टाचार के चलते आयु सीमा शिथिलता नहीं हो पा रही है। वही जनपद कानपुर नगर में पद रिक्त होने के बावजूद सीजनल संग्रह अनुसेवको का विनियमितीकरण नहीं किया जा रहा है। जिससे सीजनल संग्रह अमीनों का भविष्य खराब हो रहा है। वीरेंद्र कुमार ने बताया कि मुख्यमंत्री की अपेक्षा के विपरीत शासन व प्रशासन के अधिकारी काम कर रहे हैं और सरकार की छवि खराब करने की कोशिश कर रहे हैं। आज आज की बैठक में प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र कुमार, रामचंद्र शर्मा, सुरेन्द्र मिश्रा, जग जीवन, तिलक सिंह, राम रिख साह, श्री पाल, कमलेश कुमार, अमर चन्द बाजपेई, कृष्ण स्वरूप, राजेश मिश्रा, राज कुमार आदि शामील थे।

एडिटर इन चीफ-नरेश सिंह

WhatsApp Image 2023-11-24 at 3.32.09 PM
WhatsApp Image 2025-12-26 at 18.39.14
nsingh