कानपुर,विनय कोरी को बिल्हौर विधानसभा में लोगो द्वारा बहुत प्यार और उत्साह वर्धन मिल रहा है विधानसभा के चहेते माने जाने वाले विनय अपना पूरा समय बिल्हौर विधानसभा की जनता को दे रहे हैं और लोगो से वादा भी कर रहे हैं कि यदि उनके ऊपर यहाँ से आशीर्वाद मिला तो वह कोई कसर नहीं छोड़ेंगे इस विधानसभा के विकास के लिए विनय जानते हैं कि कैसे विकास किया जाता है खबरों की माने तो विनय कोरी ककवन ब्लॉक और बिल्हौर ब्लॉक समेत कई अन्य ब्लॉकों में विकास विभाग में लगभग दस वर्षों तक अपना योगदान दिया है और यही कारण है कि विनय हर गांव मकान और लोगो से सीधे संवाद होने के कारण लोगो से परिचित भी है और उनकी कार्यकुशलता और उनकी शालीनता ही लोगो की तरफ मंत्रमुग्ध कर रही है विनय को सभी वर्गों के लोगो का समय, सहयोग और प्यार लोगो को मिल रहा है वह पहले से ही लोगो के प्रिय तो थे ही अब उनकी लोकप्रियता भी दिनोदिन बढ़ती ही जा रही है आम जनमानस की भी माने तो वह भी विनय कोरी को ही अपना हीरो मानते हैं उनका काम उनका व्यवहार और लोगो के प्रति उनका सकारात्मक सोच भी अपनी ओर आकर्षित कर रही है यही वजह है कि वह जिस गाँव में या जहाँ पर लोगो से मिलते उनको भरपूर सहयोग मिल रहा है जो कि आने वाले 2022 विधानसभा चुनाव में उनको भरपूर मदद मिलेगी वह कोरी बिरादरी होने के नाते उनका कोरी वोट भी बहुतायत है जो कि विनय के लिए तैयार रहेगा समाजवादी पार्टी ने भी उनको खूब सराहा है जब से व्यापार सभा जिलाध्यक्ष बने हैं तब से व्यापार सभा का संगठन भी सड़को पर काम करते दिखाई देने लगा इस कारण उनकी दावेदारी और पुख्ता साबित हो रही है विनय पिछले कई महीनों से लोगो के बीच मे भी जा रहे हैं और बड़े बूढ़ो का आशीर्वाद और युवाओं का साथ भी उन्हें खूब मिल रहा है मेहनत में भी कोई कमी नहीं कर रहे हैं चाहे दिन हो या रात हमेशा लोगो के साथ नज़र आ रहे हैं और अभी तक जहाँ तक हो सकता है लोगो की मदद भी कर रहे हैं
सपा समर्पित विनय मानते हैं कि अब अगली सरकार समाजवादी सरकार ही होगी और अखिलेश यादव मुख्यमंत्री होंगे उत्तर प्रदेश में समाजवादी की कम से कम तीन सौ इक्यावन सीट आ रही है गांव सहर के लोग भी अब अखिलेश यादव के कराए गए कार्यो को याद कर रहे हैं और इंतजार कर रहे हैं कि पुनः वो मुख्यमंत्री बने इसमें कोई दोराय नहीं है कि वर्तमान सरकार से किसान नौजवान व्यपारी और बेरोजगार परेशान हो चुका है महगाई अपने चरम पर पहुच चुकी है घर का खर्च चलाना अब लोगो से हो नहीं पा रहा है व्यापार सब चौपट हो चुके हैं प्राइवेट नौकरी भी लोगो की चली गई है
भाजपा की गलत नीतियों की वजह से रोज़गारी के अवसर घट गये बेरोज़गारी मंहगाई चरम सीमा पर है। रामराज की बात करने वाली भाजपा के पास विकास का कोई मुद्दा नहीं है। देश के सभी प्रदेशों में हाहाकार मचा हुआ है। विनय कोरी मानते हैं कि समाजवादी पार्टी ने सदैव व्यापारियों के हित के लिये कार्य करने के साथ ही छात्र, युवाओं और किसानों की लड़ाई लड़ने का काम किया है। उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी के संस्थापक व पूर्व अध्यक्ष मुलायम सिंह द्वारा चुंगी की धारा को रद्द करने व इंस्पेक्टर राज को समाप्त करने का काम किया है। आने वाला समय समाजवादी पार्टी का तय है। प्रदेश की जनता भाजपा की नीतियो से ऊब चुकी है और वर्ष 2022 के विधानसभा चुनाव में प्रदेश की जनता भारतीय जनता पार्टी की सरकार को हटाकर समाजवादी पार्टी की सरकार बनाने का काम करेगी और अखिलेश यादव मुख्यमंत्री बनेंगे!
एडिटर इन चीफ-नरेश सिंह


















