सीतापुर निवासी 42 वर्षीय रजनीश कुमार सिंह (मो० नं० 9721063517) आज अपनी पत्नी एवं अपने भाई समेत ग्वालटोली स्थित आरोग्यधाम के चिकित्सक डॉ हेमंत मोहन एवं डॉक्टर आरती मोहन का धन्यवाद करने पहुंचे। आरोग्यधाम के वरिष्ठ होम्योपैथिक चिकित्सक डॉ हेमंत मोहन ने बताया की रजनीश कुमार सिंह जी को कोविड इंफेक्शन के अपने डेढ़ महीने लंबे उपचार के दौरान लखनऊ स्थित किंग जॉर्ज मेडिकल कॉलेज में भर्ती रहे। इलाज के दौरान इनका जबड़े एवं नाक का ऑपरेशन किया गया जिसके पश्चात इन्हें जबड़े में असहनीय दर्द एवं सांस लेने में परेशानी की समस्या हो गई थी जिसके इलाज के दौरान किसी ने इन्हें कानपुर स्थित आरोग्यधाम के चिकित्सकों के बारे में बताया। डॉ हेमंत मोहन से संपर्क करने पर डॉ हेमंत व डॉ आरती मोहन ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से भर्ती रहने के दौरान ही इन का होम्योपैथिक उपचार किया जिससे उन्हें काफी आराम मिला। डॉ आरती ने बताया की कोविड-19 के पश्चात ऑपरेशन होने के बाद जब इन्हें तकलीफ हुई तो इनके जबड़े एवं नाक की बायोप्सी की गई जिससे इन्हें ब्लैक फंगस इंफेक्शन की पुष्टि हुई। स्टेरॉयड एवं एंटीबायोटिक ट्रीटमेंट लेने पर मरीज का शुगर लेवल बहुत तेजी से बढ़ता गया साथ ही हिमोग्लोबिन व सोडियम के लेवल में तेजी से कमी आ गई थी। जिसका होम्योपैथिक इलाज देने पर बहुत जल्द ही इन्हें आराम मिल गया। कोविड-19 के पश्चात रजनीश जी की शुगर बहुत तेजी से बढ़ गई की जिसका इंसुलिन थेरेपी द्वारा अभी भी इलाज चल रहा है । आरोग्यधाम के चिकित्सकों ने उन्हें जल्दी ही इंसुलिन से छुटकारा दिलाने का आश्वासन भी दिया एवं भविष्य में अच्छे स्वास्थ्य के लिए शुभकामनाएं प्रदान करें यह जानकारी जनहित में डॉ हेमंत व डॉ आरती मोहन ने दी।
डॉ हेमंत मोहन
डॉक्टर आरती मोहन
आरोग्यधाम ग्वालटोली
94150 50372



















