*रोटरी क्लब ऑफ कानपुर विनायक श्री के सदस्यों ने क्लब की अध्यक्षा रोटेरियन अनीता गुप्ता एवं सचिव डॉ हेमंत मोहन संग पौधरोपण करके शोभन मंदिर में आए हुए भक्तों को बाटी निशुल्क होम्योपैथी दवाएं*
*रोटरी क्लब ऑफ कानपुर विधायक श्री के सदस्यों ने शोभन सरकार के संरक्षण में श्री गुरु चरण आरोग्यधाम चिकित्सालय में पौधरोपण कर शोभन मंदिर में वितरित की निशुल्क होम्योपैथिक इम्यूनिटी बूस्टर दवाएं*
आरोग्य धाम एवं रोटरी क्लब ऑफ कानपुर विनायक श्री के सौजन्य से शोभन स्थित हनुमान मंदिर में क्लब के सदस्यों ने शोभन सरकार के संरक्षण में श्री गुरु चरण आरोग्यधाम चिकित्सालय में पौधारोपण कर कोरोनावायरस की तीसरी लहर से बचने के लिए आए हुए 1,000 से अधिक भक्तों में निशुल्क होम्योपैथिक इम्यूनिटी बूस्टर दवाएं वितरित की। कार्यक्रम की अध्यक्षता क्लब की नवनिर्वाचित अध्यक्षा *रोटेरियन अनीता गुप्ता* ने की। इस अवसर पर *क्लब के सचिव रोटेरियन डॉ हेमंत मोहन* ने बताया की होम्योपैथिक दवाई किसी भी चीज में लाभप्रद सिद्ध हुई हैं जिसका जीता जागता उदाहरण पहली एवं तीसरी लहर में देखा जा चुका है। कार्यक्रम में *क्लब की अध्यक्षा रोटेरियन अनीता गुप्ता सचिव रोटेरियन डॉ हेमंत मोहन क्लब के भूतपूर्व अध्यक्ष रोटेरियन श्री सचिन दीक्षित, रोटेरियन आलोक गुप्ता, रोटेरियन शैलेंद्र मिश्रा, रोटेरियन के पी मिश्रा रोटेरियन स्वर्ण कुमार पांडे, रोटेरियन बी एम अग्रवाल, रोटेरियन डॉक्टर विकास, रोटेरियन डॉक्टर विनय* समेत क्लब के अन्य सदस्य उपस्थित रहे।



















