Advertisement

प्लेटिनम डेज़ ऑफ लव ने खास लव बैंड्स के संग्रह के साथ प्यार की खुशी मनाई

 

महामारी की दूसरी प्रचंड लहर के संकट ने हर किसी को स्तब्ध कर दिया। पूरी व्यवस्था के ठप्प पड़ जाने से लोगों का धैर्य टूट गया और उनके बीच निराशा छा गई। दूसरी लहर ने उनकी भविष्य की योजनाओं पर विराम लगा दिया और युगलों की योजनाएं विफल हो गईं। वो अनेक भावनाओं, कष्ट, घबराहट एवं निराशा के दौर से गुजरे। शादियां एक बार फिर अनिश्चितकाल के लिए रुक गईं और हर दिन एक नई चुनौती आकर खड़ी हो गई। इस मुश्किल दौर में युगलों ने अपने प्यार की दृ-सजय़ता का भी आभास किया। वो एक दूसरे के साथ डटकर खड़े रहे, अपने जीवनसाथी की भावनात्मक उथल-ंउचयपुथल को सम-हजया और उनके साथ दृ-सजय़ता से खड़े रहकर अपने प्यार के बूते निराशा के अंधकार से उम्मीद के उजाले की ओर ब-सजय़े। विपत्ति के समय में इस मजबूत प्यार ने युगलों को आगे ब-सजय़ते हुए उस दिशा में जाने में समर्थ बनाया, जो किसी चमत्कार से कम नहीं। पिछले कुछ महीने इस दुर्लभ प्यार की परीक्षा के प्रमाण थे। इस प्यार को ऐसे बहुमूल्य मैटल यानि प्लेटिनम द्वारा सम्मानित किया जाना चाहिए, जो दुर्लभ एवं शाश्वत हो। 2 बिलियन साल पहले एक उल्कापिंड के पृथ्वी से टकराने पर धरती पर सितारों से लाया गया प्लेटिनम बहुत दुर्लभ है।

WhatsApp Image 2023-11-24 at 3.32.09 PM
WhatsApp Image 2025-09-20 at 16.15.32
nsingh