Advertisement

बिधनू सीएचसी में एडिसनल सीएमओ ने किया औचक निरीक्षण

बिधनू- बिधनू सीएचसी की ओपीडी चालू होने के कुछ देर बाद ही औचक निरिक्षण को पहुंचे एडिसनल सीएमओ यू. बी सिंह, एडिसनल सीएमओ को देख स्टॉफ में हड़कंप मच गया पैरामेडिकल स्टॉफ समेत अस्सी प्रतिशत स्टॉफ नदारद था वहीं मौके पर महिला सर्जन डॉ.मिनी अवस्थी ही डॉक्टरों में मौजूद रही। डिप्टी सीएमओ ने तकरीबन 45 मिनट तक निरीक्षण किया

डिप्टी सीएमओ डॉ यू.बी सिंह व उनके टीम के सहयोगी डॉ राजेश्वर द्वारा सबसे पहले  रजिस्टर चेक किया तो उसमें पैरामेडिकल स्टॉफ समेत 30 लोग अनुपस्थित थे लेबर रूम के निरीक्षण के दौरान शौचालय की गंदगी देखकर स्टाफ सिस्टर को लगाई फटकार फिर भर्ती साधना पत्नी अंकित व रजनी देवी पत्नी रोशन निवासी मर्दनपुर ने बताया की उनका प्रसव यही हुआ है और उन्हें रात में चादर नहीं मिली ऊपर से डिलवरी होने के बाद उनसे एक हजार रूपये स्टॉफ द्वारा व सौ रूपये सफाई कर्मी ने लिए है एडिसनल सीएमओ के सामने शिकायत सुनकर स्टॉफ नर्स व सफाईकर्मियों के चेहरे उतर गए वहीं एडिसनल सीएमओ द्वारा दोनों प्रसूताओं को जांच के बाद कार्यवाही का आश्वासन दिया गया है।
ओपीडी के निरिक्षण के दौरान डिप्टी सीएमओ द्वारा इमरजेंसी से लेकर सभी डॉक्टरों के रूमों का बारीकी से निरिक्षण किया गया जिसमें उन्हें दिन की ड्यूटी में तैनात दोनों वार्ड बॉय  गायब मिले ज़ब रात्रि ड्यूटी करने वाले वार्ड बॉय को उन्होंने पास बुलाया तो उसके मुँह से शराब की बदबू आती देख डिप्टी सीएमओ का पारा हाई हो गया और वार्ड बॉय  को जमकर फटकार लगाते हुए  मेडिकल कराने के साथ ही कार्यवाही की बात कही

निरिक्षण के दौरान एडिसनल सीएमओ द्वारा ओपीडी के सभी कक्ष में जाकर बारीकी से निरिक्षण किया गया तो टी.वी रूम का कमरा बंद मिला वहीं दरवाज़े के ऊपर जाला लगा था वहीं उसके बगल में बने बालरोग विशेषज्ञ के कक्ष में भी गंदगी व जाले लगे थे जिसको देखकर एडिशनल सीएमओ ने नराजगी जताते हुए बच्चों में इंफेक्शन फैलने की चिंता व्यक्त की वहीं ड्रेसिंग कक्ष में ट्रेनी स्टूडेंट की बढ़ी हुई दाढ़ी देखकर उन्हें मेडिकल लाईन से जुड़े कुछ दिशा -निर्देश दिए गए।
निरिक्षण के दौरान जब एडिशनल सीएमओ द्वारा ब्लड लैब का निरिक्षण किया गया तो कर्मचारी बच्चू लाल मसाला खाये हुए नजर आये वहीं लैब की छत पर मकड़ी का जाला लगा था ये देखकर डिप्टी सीएमओ ने लैबकर्मियों को सख्त हिदायत देते हुए बच्चू लाल के ऊपर मसाला खाने पर पांच सौ रूपये का जुर्माना लगाने के आदेश दिए है।

WhatsApp Image 2023-11-24 at 3.32.09 PM
WhatsApp Image 2025-12-26 at 18.39.14
nsingh