Advertisement

क्रांति दिवस पर अपर श्रमायुक्त को सौंपा ज्ञापन

आज क्रांति दिवस के अवसर पर मानव शृंखला बना कर कॉरपोरेट घरानों के इशारे पर चल रही सरकार की मजदूर किसान छात्र नौजवान विरोधी नीतियो का विरोध मे अपर श्रमआयुक्त सर्वोदय नगर कानपुर के सडको पर विरोध मे नारे लगाते हुये मुख़्यमंत्री के नाम के सम्बोधित ज्ञापन अपर श्रमायुक्त कानपुर को सौपा गया इस अवसर पर हिन्द मजदूर सभा के केन्द्रीय संगठन मंत्री व प्रांतीय उपाध्यक्ष व के0 महा मंत्री भारतीय खाद्य निगम श्रामिक संगठन के माननीय तारणी कुमार पासवान जी ने सम्बोधित करते हुये कहा कि सरकार 4 लेबर कोड खत्म करे निजी करन पर रोक लगाओ रोजगार की गारन्टी दो 12 घन्टे की काम की योजना को खत्म करो।मृतको के परिवारो को नौकरी दो। NPS को समाप्त करो तथा OPS को बहाल करो आदि।इस अवसर पर एस एम जोदी,योगेश ठाकुर राजुव खरे ,कैलाश पासवान ,भोला पासवान,जितेश कुमार,जगन्नाथ ,राम प़काश राय, राजेश सिन्ह, अशोक तिवारी,ओम प़काश, विजय नाथ आरती कनौजिया, गौरव दीक्षित, राज रोशन यादव, मो0 वशी, हरी शन्कर दीक्षित, देवेन्दर सिन्ह ,शशिकान्त, राणा प़ताप सिन्ह आर ऐस चौहान,भगवान मिश्रा, राजेश शुक्ला, उमेश शुक्ला ,पी के बाजपेयीआदि मौजूद रहे।

WhatsApp Image 2023-11-24 at 3.32.09 PM
WhatsApp Image 2025-12-26 at 18.39.14
nsingh