कानपुर, विनय कोरी ने शिवराजपुर समाजवादी पार्टी कार्यालय में किसानों,दलितों ,पिछड़ों ,गरीबों,नौजवानों के मसीहा पूर्व रक्षा मंत्री पूर्व मुख्यमंत्री,समाजवादी पार्टी के संरक्षक नेता मुलायम सिंह यादव को उनके 83 वे जन्मदिन पर केक काटकर धूमधाम से मनाया और कहा कि नेताजी के काम को आगे बढ़ायेंगेऔर एक बार फिर से अखिलेश को मुख्यमंत्री बनायेगे क्योंकि समाजवादी सरकार ही सर्व धर्म सभी विचारों को लेकर साथ चलने वाली पार्टी हैं यहां पर ना किसी से भेदभाव होता है और ना किसी के साथ द्वेष भावना आज पूरा देश और प्रदेश माननीय नेता के जन्मदिन हर्षोल्लास के साथ मना रहा है आज का दिन त्यौहार जैसा प्रतीत हो रहा है साथ में मौजूद विधानसभा अध्यक्ष श्याम सुंदर यादव शिवराजपुर ब्लॉक अध्यक्ष शैलेंद्र यादव मनोज पाल दीपू यादव सुमन गुप्ता जी मंजू यादव अर्चना रावल निशू यादव अखिलेश चंदेल पुष्पेंद्र यादव के साथ सैकड़ों समाजवादी सिपाही ने मिलकर माननीय मुलायम सिंह यादव का जन्मदिन मनाया और लोगों को बधाई दी!
विनय कोरी ने संगठन के साथ मनाया नेता जी का जन्म दिन


















