Advertisement

कानपुर जिला अस्पताल उर्सला में नव निर्वाचित पीएमएसए संघ की तरफ से मेडिकल एजुकेशन का शुभारम्भ किया गया

राजू शर्मा
संवाददाता
UP Tv7
सच की तह तक,

कानपुर जिला अस्पताल उर्सला में नव निर्वाचित पीएमएसए संघ की तरफ से मेडिकल एजुकेशन का शुभारम्भ किया गया,
जिसमे कॉमन सब्जेक्ट लिया गया है, जिसमे पहली सीएमई का इनॉगरनेशन हुआ है।
डॉ किरन सचान ने बताया की काफी इम्पोर्टेन टॉपिक्स है जो ब्लड के बारे में कुछ कुछ भूलते रहते है, जिस विभाग में स्पेस्लिस्ट होते है उस विभाग में डिटेल में जानकारी दी जायेगी,।
उन्होंने बताया की डॉ दिनेश कैंसर डॉ रश्मि स्तन कैंसर और डॉ एसके मिश्रा ब्लड कम्पोनेंट के बारे में बताएँगे ,इस प्रकार से पहले सीएमई का आयोजन किया गया है,
जिसमे पीएमएसए संघ के लिए,डॉक्टर्स के लिए सभी स्टाफ के लिए बहुत ही उत्साहवर्धक और नॉलेज मिलने वाला होगा

WhatsApp Image 2023-11-24 at 3.32.09 PM
WhatsApp Image 2025-12-26 at 18.39.14
nsingh