Advertisement

अपना दल एस ने ज्योतिबा फुले की पुण्यतिथि मनाई

 

कानपुर, अपना दल एस जिला कार्यालय केशव नगर में कानपुर महानगर के जिला उपाध्यक्ष देवेंद्र सचान अध्यक्षता की एवम संचालन जिला महासचिव हेमंत सचान ने किया। आज हमारे देश के क्रांतिकारी समाज सुधारक विचारवंत महात्मा ज्योतिबा फुले की पुण्यतिथि है हर साल हमारे देश में 28 नवंबर को आदर्श शिक्षक महात्मा ज्योतिबा फुले की पुण्यतिथि मनाते हैं।11 अप्रैल 1827 में महात्मा ज्योतिबा फूले इनका जन्म पुणे में हुआ था उनकी मां का नाम चिमनाबाई और पिता का नाम गोविंदराव था उनका परिवार परिपूर्ण है उसे माली का काम करता था वह सतारा से पुणे फूल लाकर फूलों के गजरे आदि बनाने का काम करते थे इसलिए उनकी पीढ़ी फूले के नाम से जानी जाती ज्योतिबा बहुत बुद्धिमान व्यक्ति थे उन्होंने मराठी में अध्ययन किया और महान क्रांतिकारी भारतीय विचारक समाजसेवी लेखक एवं दार्शनिक थे महेश 13 साल की उम्र में 1840 में ज्योतिबा का विवाह सावित्रीबाई से हुआ था महाराष्ट्र में धार्मिक सुधार आंदोलन जोरों पर था जाति प्रथा का विरोध करने और 1 एकड़ बाद को अमल में लाने के लिए प्रार्थना समाज की स्थापना की गई जिसके प्रमुख गोविंद रानाडे और आरजी भंडारकर थे। उस समय महाराष्ट्र में जाति प्रथा बड़े ही विपक्ष रूप में फैली हुई थी इसे नष्ट करने के लिए प्रार्थना समाज की स्थापना की गई।इसमें प्रमुख रूप से उपस्थित प्रदेश के नेता माननीय जे. एन.कटियार प्रदेश महासचिव, एससी एसटी मंच प्रदेश के महासचिव रमेश चंद्र कुंडे, महिला मंच प्रदेश सचिव आशा अग्रवाल एवं अंकिता सचान, शैलेंद्र सचान, महिला मंच जिला अध्यक्ष स्नेहा अग्रवाल गोविंद नगर विधानसभा अध्यक्ष मोनू यादव चिकित्सा मंच जिला अध्यक्ष अंशुल पटेल शिक्षक मंच जिला अध्यक्ष आदित्य सचान आदि लोग उपस्थित रहे।

WhatsApp Image 2023-11-24 at 3.32.09 PM
WhatsApp Image 2025-12-26 at 18.39.14
nsingh