Advertisement

गोवा गार्डन कानपुर में,मेगा स्टार टैलेंट हंट,शाइनिंग स्टार्स रनवे का आयोजन किया गया।

शाइनिंग स्टार इंस्टिट्यूट के द्वारा कृद्धा एकेडमी , गोवा गार्डन, कानपुर में मेगा स्टार टैलेंट हंट & शाइनिंग स्टार्स रनवे का आयोजन ऑर्गेनाइजर सुमित चौरसिया द्वारा कराया गया । इस ऑडिशन को जज अनुष्का सिंह चौहान और श्रेया पाल ने किया था। इस ऑडिशन मे 50 से 60 बच्चो ने पार्टिसिपेट किया था जिसमें से सम्राट सिंह , स्वाति विश्वकर्मा, विवेक शर्मा , आसिफ अली , कृष्णा यादव , हरिओम गुप्ता , सलेक्ट हुए हैं । इस कार्यक्रम का आयोजन लखनऊ में ऑर्गेनाइजर सुमित चौरसिया जी के द्वारा जल्द ही कराया जाएगा । सुमित जी ने बताया किस कार्यक्रम का उद्देश्य बच्चों को बेहतर प्लेटफार्म मुहैया कराना है इसके साथ ही यह सभी बच्चों को एल्बम तथा वेब सीरीज में चांस देंगे तथा जो भी प्रतिभागी अधिक सीखना चाहते हैं उन्हें वर्कशॉप प्रोवाइड की जाएगी ।

संवाददाता सुमित कुमार

WhatsApp Image 2023-11-24 at 3.32.09 PM
WhatsApp Image 2025-12-26 at 18.39.14
nsingh