सीसामऊ विधानसभा के अंदर परिवर्तन यात्रा के माध्यम से लोगों को इस बार कमल खिलाने अभियान के अंतर्गत बाजार के व्यापारियों ने स्वागत करके अपनी समस्याएं बताई व मोदी जी की योजनाओं को समझा इस अवसर पर प्रदेश संयोजक श्री कृष्ण दीक्षित बड़े जी ने बताया कि आज व्यापारी भाइयों ने हमारा सम्मान करके मुझे गौरवान्वित किया है और अपनी समस्याओं को बता कर जनकल्याण का काम किया है मोदी योगी द्वारा व्यापारियों के हित में जिस प्रकार की योजनाएं लागू की हैं उनका पालन कराने का काम हम सबका का है छोटे ठेले वाले, दुकानदार, सड़क पर सब्जी लगाने वाले, चाय बेचने वाले, कपड़ा बेचने वाले आदि लोगों के लिए ₹10000 का ऋण देने की योजना सरकार ने चालू की है छोटे दुकानदार कर्ज लेकर काम करते थे और महंगा ब्याज देते थे पर इस योजना से उनको बहुत लाभ मिलेगा समय पर पैसा अदा करने के बाद छूट भी मिलेगी व्यापारी हित में व्यापार कल्याण बोर्ड का गठन भी किया है हमें व्यापारी की योजनाओं को दुकान दुकान पहुंचाना है। ठाकुर शैली सिंह चौहान ने कहा कि साहूकार गरीबों का शोषण कर रहे थे इस योजना से छोटे दुकानदार को बहुत लाभ होगा कार्यक्रम का संचालन व्यापार मंडल के महामंत्री नीलू दुबे ने किया धन्यवाद ज्ञापन मंत्री वीरेंद्र द्विवेदी ने प्रमुख रूप से व्यापारी भाई ऋषि कांत शुक्ला ,विष्णु कांत, महेंद्र सिंह, गौरव शुक्ला, रिंकू अवस्थी ,रमेश सैनी ,अनूप चौधरी, वीरेंद्र सविता ,नौशाद आलम आदि लोग थे।
Editor In Chief-Naresh Singh


















