उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले में थाना चकेरी, लड़की से छेड़खानी करने वाले दबंग लड़कों के हौसले बुलंद ,भाई के विरोध करने पर दबंगों ने लड़की के भाई को पीट-पीटकर गंभीर रूप से घायल कर दिया ,जिसके दौरान उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया|
हल्की धाराओं में मिली थी मनचले लड़कों को जमानत ,पुलिस ने नहीं लगाई थी छेड़खानी की धाराएं, आरोपी दे रहे थे युवक को जान से मारने की धमकी ,यह मामला कानपुर का थाना चकेरी क्षेत्र शिव गोदवारी चौकी क्षेत्र ओम पुरवा का मामला है,मनचले लड़को ने अपने पिता की पोस्ट का उठाया गलत फायदा, बताया जा रहा है के उनके पिता आर्मी में है,शायद यही कारण है कि वह पुलिस से भी नही डरते हैं, ऐसे में पिता ने अपने पुत्रों का साथ दिया तो आगे के परिणाम और खराब हो सकते हैं, आज छेड़खानी की है, कल को किसी का बलात्कार करने की कोशिश भी कर सकते हैं।


कानपुर से मोहम्मद नईम की रिपोर्ट


















