Advertisement

कानपुर ब्रेकिंग् न्यूज़:- थाना पनकी अंतर्गत सिंह पेट्रोल पंप मौरंग मंडी के पास बस और लोडर में एक्सीडेंट।

*कानपुर ब्रेकिंग न्यूज़*

थाना पनकी अंतर्गत सिंह पेट्रोल पंप मौरंग मंडी के पास  बस और लोडर में एक्सीडेंट।थाना पनकी के मौरंग मंडी स्थित राजलक्ष्मी बस जोकि सूरत से आ रही थी ,तथा छोटा हाथी लोडर में हुआ भयानक एक्सीडेंट।

लोडर में सवार थे तीन युवक, युवकों की हालत बेहद है नाजुक,  सूचना पर पहुंची पुलिस एवं राहगीरों के द्वारा घायलों को महावीर हॉस्पिटल में किया गया भर्ती।

सूत्रों की माने घायलों में से एक युवक की हालत है नाजुक, किया गया है आईसीयू में भर्ती।

वहीं दूसरी तरफ हॉस्पिटल में कवरेज करने गए पत्रकार को हॉस्पिटल प्रशासन ने अंदर जाने से किया मना।

पत्रकारों के द्वारा आईडी दिखाने के बावजूद भी नहीं लिया गया, पत्रकारों को कवरेज।

*मामला थाना पनकी क्षेत्र का*

संवाददाता:- आनंद शर्मा।

WhatsApp Image 2023-11-24 at 3.32.09 PM
WhatsApp Image 2025-09-20 at 16.15.32
nsingh