Advertisement

कानपुर ब्रेकिंग:-ज़हरीली शराब से हुई मौतों के बाद, टूटी कानपुर पुलिस की नींद।

फतेहपुर में जहरीली शराब से हुई मौतों के बाद टूटी कानपुर पुलिस की नींद। डीआईजी डॉ प्रीतिंदर सिंह के निर्देश पर आज सीओ कर्नलगंज त्रिपुरारी पांडेय ने निरीक्षक आबकारी प्रभारी और सर्किल के सभी थानां प्रभरियो के कटरी इलाके की चौकी मंगलपुर कटरी के ग्वालटोली व कोहना क्षेत्र के जनता के साथ बैठकर आगामी होली के त्यौहार व चुनाव को मद्देनजर रखते हुए नकली व जहरीली शराब तथा महिला संबंधित अपराध के बारे में बातचीत कर जनता को जागरूक किया गया, और उनकी हर समस्या और हर मुद्दे की बात सुनी गई, तथा समस्याओं को सुलझाने का प्रयास किया गया|

WhatsApp Image 2023-11-24 at 3.32.09 PM
WhatsApp Image 2025-09-20 at 16.15.32
nsingh