Advertisement

भारत मुक्ति मोर्चा , बहुजन क्रांती मोर्चा द्वारा राष्ट्रव्यापी आंदोलन का तीसरा चरण, रैली प्रदार्शन

कानपुर, भारत मुक्ति मोर्चा एवं सहयोगी संगठनों के द्वारा स्थान चार राड चौराहा निकट अम्बेडकर मूर्ति से बाकरगंज चौराहे होते हुये बाबा कुटी चौराहा तक रैली मार्च निकाला गया। इस प्रदर्शन रैली का मुद्दा आर.एस.एस. तथा भाजपा द्वारा संविधान बदलने की बड़े पैमाने पर शाजिस चल रही है। संविधान में दिये हुये मौलिक अधिकारों का हनन कर रही है जैसे आर्टिकल-19, जिसके तहत बोलने की स्वतंत्रता है, हमारे कई कार्यक्रम असंवैधानिक तरीके से रोके जा रहे हैं तथा ई.वी.एम. मशीन का आर.एस.एस. व भाजपा बड़े पैमाने पर इस्तेमाल करके गलत तरीके से चुनाव जीत रही है जिससे लोकतन्त्र की हत्या हो रही है। ओ.बी.सी. की जाति आधारित जनगड़ना सरकार द्वारा नहीं की जा रही है ।शिक्षा का निजीकरण किया जा रहा है, सरकारी संस्थाओं को बेचा जा रहा है तथा बड़े पैमाने पर बेरोजगारी तथा महंगाई की समस्या भयानक रूप ले चुकी है। इन सारे मुद्दों के लेकर हम सारे देश भर में रैली प्रदर्शन कर रहे हैं। हम सरकार की इन नीतियों के विरोध में दिनांक 06.11. 2022 को राष्ट्रव्यापी 11 लाख लोगों के साथ जेल भरो आन्दोलन करेंगे।उपस्थित साथी सत्यप्रकाश पाल जिला संयोजक बहुजन क्रांति मोर्चा, इन्जी ० हीरालाल जी जिला संयोजक बहुजन मुक्ति पार्टी, एड0 मनोज सोनकर वरिष्ठ कार्यकर्ता बी० एम०पी०, राजेन्द्र कुमार, विक्रम अम्बेडकर, राजेन्द्र सुमन, गौरव सविता, मो० इरफानउल्ला खान आदि सैकड़ों कार्यकर्ता बड़े पैमाने पर उपस्थित रहे। इस प्रदर्शन रैली का नेतृत्व छेदी खोटे (प्रधान कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष बहुजन मुक्ति पार्टी) ने किया!

WhatsApp Image 2023-11-24 at 3.32.09 PM
WhatsApp Image 2025-12-26 at 18.39.14
nsingh