कानपुर के सरकारी अस्पतालों में मरीजों को बेहतर चिकित्सा सुविधा मिल सके, इसको लेकर सरकार लगातार प्रयासरत है,, स्वास्थ्य मंत्री भी समय समय पर अस्पतालों का निरिक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश देते रहते है,,,जिसको लेकर आज कानपुर यूएचएम के निदेशक डॉ सुशील प्रकाश ने उर्सला एमरजेंसी का निरिक्षण किया,,, और उन्होंने बताया कि आज आकस्मिक निरिक्षण कर महिला व पुरुष वार्डो को देखा गया है,,,साथ ही साफ़-सफाई और सौचालयो की व्यवस्था को देखा गया है,,,उनका कहना था की अभी एमरजेंसी में जगह कम है उसको बढ़ाने के लिए विचार किया जा रहा है,,,वही आपको बता दे डॉक्टर सुशील प्रकाश अस्पताल में पूरी नज़र रखते है ताके कोई भी मरीज़ को परेशानी ना हो सके
कानपुर यूएचएम के निदेशक डॉ सुशील प्रकाश ने उर्सला एमरजेंसी का निरिक्षण किया,,


















