Advertisement

पूर्व विधायक संजीव दरयावादी का 50 वाँ जन्मदिन धूमधाम से मनाया गया।

कानपुर कांग्रेस आउटरीच विभाग के महानगर अध्यक्ष मोहम्मद इमरान खान ने बाबा साहब भीम राव अम्बेडकर के चित्र का मोमेंटो भेट कर दी बधाई।

कानपुर नगर । कानपूर के सिविल लाइन स्थित ज्वाला देवी गेस्ट हाउस में कांग्रेस के पूर्व विधायक संजीव दरयावादी का 50 वाँ जन्मदिन के अवसर पर वार्ड 78 सिविक लाइन के पूर्व रनर व पार्षद प्रत्याशी नूर आलम द्वारा आयोजित जन्मदिन समारोह में कानपुर महानगर कांग्रेस कमेटी आउटरीच विभाग के महानगर अध्यक्ष ने मोहम्मद इमरान खान ने अंगमवस्त्र, पुष्पगुच्छ एवं भारत रत्न बाबा साहब भीम राव अम्बेडकर के चित्र का मोमेंटो भेट कर दी बधाई।
जहां पर 50 वाँ जन्मदिन पर विधायक ज़ी ने केक काटा, मौजूद सभी लोगों ने माला पहनाकर अभिवादन किया तथा भावी पार्षद प्रत्याशी नूर आलम ने विधायक ज़ी को बुके भेंट कर जन्मदिन की बधाई दी। उनके सदैव प्रसन्न, दीर्घायु रहने की भावनायें व्यक्त की।
पूर्व विधायक ने सभी का शुक्रिया अदा किया। इस मौके पर कानपुर कांग्रेस कमेटी सिविक एण्ड सोशल आउटरीच डिपार्टमेंट के महानगर अध्यक्ष मोहम्मद इमरान खान छन्गा पठान, सिविल लाइन वार्ड 78 के पूर्व रनर व पार्षद प्रत्याशी नूर आलम, फरीद आलम बाबा, आदित्य लायल, बन्ने चाचा, करन कुमार, दानिश कुरैशी, जितेन्द्र साहू, सरताज अहमद, राजेन्द्र पासवान आदि सैकड़ों की संख्या में लोग मौजूद थे।

WhatsApp Image 2023-11-24 at 3.32.09 PM
WhatsApp Image 2025-09-20 at 16.15.32
nsingh