Advertisement

उद्योग व्यापार मंडल का एक प्रतिनिधिमंडल जीएसटी कमिश्नर ग्रेट वन से की मुलाकात

कानपुर, कानपुर उद्योग व्यापार मंडल का एक प्रतिनिधिमंडल जीएसटी कमिश्नर ग्रेट वन से सचल दल द्वारा किए जा रहे उत्पीड़न के संबंध में मिला व्यापारियों ने ग्रेड 1,को अपनी समस्याओं से अवगत कराया मंडी समिति द्वारा प्रवेश पर्ची न कटने के कारण गाड़ी को सचल दल द्वारा मंडी में खड़ी कर दी गई जिस पर मंडी समिति द्वारा शमन शुल्क लेकर गाड़ी रिलीज कर दी गई तथा सचल दल इकाई जीएसटी द्वारा दोनों वाहनों को कह तारीख को 14,11 2022 से लखनपुर कार्यालय में खड़ी कर दी गई तथा व्यापारी को प्रताड़ित करने का काम सचल दल इकाई 8 द्वारा किया जाता रहा आज व्यापार मंडल द्वारा ग्रेट वन से मिलकर पूरी घटना की जानकारी दी गई जिस पर उन्होंने आश्वासन दिया कि 24 घंटे के अंदर वाहन रिलीज करा दिए जाएंगे दूसरी घटना इसके व्यापारी पठानकोट की थी जिसका आर्मी इलाहाबाद से स्क्रैप नीलामी द्वारा लिया गया था जो 2 पार्ट में अलग-अलग ई वे बिल से जा रहा था लेकिन सचल दल के अधिकारियों ने ₹280000 की कीमत कमाल की गाड़ी अपने यहां खड़ी करा ली जब आज ग्रेड वंश से संबंधित मामले को बताया गया तो उन्होंने तत्काल उसको रिलीज करने का अपने अधीनस्थ कर्मचारियों को आदेश दिया घटना नंबर 3 एक ई रिक्शा चालक द्वारा नया गंज से ट्रांसपोर्ट नगर किसी खरीद द्वारा  माल लगवा दिया गया सचल दल द्वारा 5 दिन पूर्व ई-रिक्शा पकड़ा गया था जिस पर अधिकारियों ने बताया कि यह सिगरेट है और रिक्शे को 5 दिन से सचल दल कार्यालय में खड़ा किया हुआ है जिसकी जानकारी दी गई उस पर गेट बनने तत्काल उसे छोड़ने का आदेश दिया यह है माननीय प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि पूरे प्रदेश में सरकार चाहती है कि व्यापार बड़े लेकिन कानपुर का जीएसटी विभाग अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा हैं!महामंत्री कृपाशंकर त्रिवेदी ने एडिशनल कमिश्नर गेट वन से मांग की यदि सचल दल का उत्पीड़न इस प्रकार से होता रहा तो हम लोगों को मजबूर होकर सड़कों पर उसका विरोध करना पड़ेगा जिसकी सारी जिम्मेदारी विभाग की होगी जिस पर उन्होंने कहा कि हम सचल दल के ऊपर निश्चित कार्रवाई करेंगे
प्रतिनिधिमंडल में प्रमुख रूप से श्री मुकुंद मिश्रा श्री टीकम चंद सेठिया राकेश सिंह जी राजेश गुप्ता अध्यक्ष कृपाशंकर त्रिवेदी महामंत्री प्रदीप गुप्ता कोषाध्यक्ष पवन गुप्ता विराट गुप्ता अलंकार ओमर, राकेश पांडे, सौरभ त्रिवेदी आदि थे!

WhatsApp Image 2023-11-24 at 3.32.09 PM
WhatsApp Image 2025-09-20 at 16.15.32
nsingh