Advertisement

घायल को फर्स्ट एड देकर जीवन बचाने का गुण सिखाया एनसीसी कैडेट्स को

कानपुर से बड़ी खबर,
आए दिन हो रही दुर्घटनाओं को लेकर जन जागरूकता अभियान के क्रम में आपदा प्रबंधन के तत्वाधान में बड़ी पहल की गई है 3यूपी एयर स्काडन एन सी सी के वार्षिक प्रशिक्षण शिविर में
कैडेटों को आपदा प्रबंधन प्राथमिक चिकित्सा प्रशिक्षण लखन शुक्ला मुख्य प्रशिक्षक आपदा प्रबंधन कानपुर मास्टर ट्रेनर रेडक्रॉस और डॉ परवेज अख्तर आजीवन सदस्य रेडक्रॉस ने दिया लखन शुक्ला और डॉ परवेज ने बताया यदि कोई एक्सीडेंट में या आपदा में घायल होता है तो हमको उसकी मदद करनी चाहिए किसी घटना दुर्घटना के तीन कारण लापरवाही अज्ञानता जल्दबाजी है घायलों के मरने का सबसे बड़ा कारण समय पर उन्हें फस्ट एड नहीं मिल पाती है यदि हम घायल को गोल्डन आवर में मदद दे सबसे पहले रक्तस्राव को रोके रक्तश्राव रोकने हेतु तिकोनी पट्टी का प्रयोग बताया गया सी पी आर द्वारा कृतिम श्वांस के माध्यम से जीवन बचाने के तरीके सिखाया जिसमे कैडेट सिमरन पर सी पी आर के माध्यम से हृदय गति के मरीजों को कृतिम श्वास इलेक्ट्रिक अटेक बर्न एसिड बर्न में प्राथमिक उपचार का डेमो दिया गया प्राथमिक के दौरान कोरोना से बचाव की जानकारी भी दी गई लखन शुक्ला ने टू हैंडसीट थ्री हैंडसीट तथा फोर हैंडसीट द्वारा रेस्कू कर घायल को ट्रांसपोर्ट करने का तथा लाइव फायर पर डेमो दिया गया विधिक साक्षरता और साईवर अपराध विषय डॉ परवेज अख्तर ने जानकारी भी दी।
3यूपी एयर स्काडन एन सी सी के कैंप कमांडर विंग कमांडर एसके यादव वार्षिक प्रशिक्षण शिविर में पूर्व एन सी सी कैडेट्स जे के शर्मा अनीता शुक्ला चन्द्रभान सिंह आलोक मिश्रा अमुल वर्मा चोव्हान एन ओ, एनसीसी कैडेट आदि उपस्थित रही।

WhatsApp Image 2023-11-24 at 3.32.09 PM
WhatsApp Image 2025-09-20 at 16.15.32
nsingh