Advertisement

नये साल में 88 वार्डों में धरातल पर उतरेगी वार्ड मित्र योजना

कानपुर नगर । सांसद सत्यदेव पचौरी द्वारा शुरू की जा रही वार्ड मित्र योजना आगामी वर्ष के पहले सप्ताह से धरातल पर नजर आने लगेगी। योजना के तहत दूसरे चरण में 49 वार्डों में वार्ड मित्र बनाने के लिये आवेदन करने की अंतिम तिथि 15 दिसम्बर निर्धारित की गयी है।
वार्ड मित्र योजना के जिला समन्वयक राजेन्द्र अवस्थी ने बताया कि नगर के सभी 88 वार्डों में प्रथम चरण में 39 वार्डों से आवेदन आ चुके है अब दूसरे चरण में 49 वार्डों से आवेदन मांगे गये हैं। दूसरे चरण में वार्ड संख्या 3- चुन्नी गंज, वार्ड 6-भन्ननानापुरवा,वार्ड 8 मस्वान् पुर , वार्ड 15 मैकराबर्ट गंज , वार्ड 16 जुही , वार्ड 18 उस्मान् पुर , वार्ड 20 फजलगंज ,वार्ड 29 ओमपुरवा , वार्ड 32 रायपुरवा ,वार्ड 33 विजय नगर , वार्ड 38 जूही हमीरपुर रोड , वार्ड 39 ट्रांसपोर्ट नगर , वार्ड 42 परमट , वार्ड 46 यशोदानगर , वार्ड 47 देहली सुजानपुर , वार्ड 57 स्वराज्य् नगर पनकी , वार्ड 65 नौबस्ता पश्चिमी ,वार्ड 69 सरोजनी नगर , वार्ड 71 सीसा
मऊ , वार्ड 72 दबौली ,वार्ड 73 जाजमऊ दक्षिणी , वार्ड 74 श्याम नगर , वार्ड 75 सूटर गंज , वार्ड 78 वार्ड सिविल् लाइन ,वार्ड 79 चटाई मोहाल , वार्ड 80 बाबू पूरवा , वार्ड 84 जूही कला ,वार्ड 85 लाजपत नगर , वार्ड 88 बसंत नगर , वार्ड 89 कोपर गंज , वार्ड 90 दानाखोरी , वार्ड 91 हरिहर् नाथ शास्त्री नगर , वार्ड 93 गोविंद नगर उत्तरी, वार्ड 94 पटका पुर , वार्ड 98 महेश्वरी , वार्ड 99 चन्दारी, वार्ड 100 किदवई नगर उत्तरी , वार्ड 101 चौक सर्राफा , वार्ड 102 बेगम पूरवा , वार्ड 103 परेड , वार्ड 104 जरनल् गंज ,वार्ड 105 बाबूपूर्वा, वार्ड 108 तलाक़ मोहाल , वार्ड 110 कर्नल गंज और कैण्ट के वार्ड 4 ग्वालटोली , वार्ड 5 जवाहर नगर , वार्ड 7 निराला नगर और वार्ड 8 मसवान पुर में भी वार्ड मित्रों के चयन होना अभी शेष है। इसके लिये इच्छुक अभ्यर्थी आवेदन कि अन्तिम तिथि 15 दिसम्बर तक आवेदन कर सकते हैं। आवेदक को उसी वार्ड का निवासी होना चाहिये। साथ ही उसकी न्यूनतम शैक्षिक योग्यता इण्टर और उसे तकनीकी ज्ञान में कुशल व मोबाइल एप संचालन की पूरी जानकारी होनी चाहिये। वार्ड मित्रों के लिये आयु सीमा 18 से 35 वर्ष निर्धारित की गयी है। इच्छुक आवेदक 15 दिसम्बर तक किसी भी दिन प्रातः 10 से शाम 5 बजे तक बाल निकुंज कार्याल, स्वरूप नगर में राजेन्द्र अवस्थी मोबाइल नम्बर 9450333668 पर सम्पर्क कर सकते हैं। उन्होंने बताया की दिसम्बर आखिर तक सभी आवेदको का चयन कर लिए जाएंगे इसके बाद सभी वार्ड मित्रों को तीन दिनों संस्था द्वारा बनवाये गये सर्वे मैन ऐप पर काम करने की ट्रेनिंग दी जाएगी जिसके बाद 2023 के जनवरी माह मे ही सभी वार्ड मित्र वार्डो मे तक -घर घर जाकर सरकार की योजनाओ को पहुचाने का कार्य करेंगे ।

WhatsApp Image 2023-11-24 at 3.32.09 PM
WhatsApp Image 2025-09-20 at 16.15.32
nsingh