Advertisement

दादा नगर के समानांतर पुल शिलान्यास को,अविलंब कराने हेतु, सदन में जितिन प्रसाद पीडब्ल्यूडी मिनिस्टर से की मुलाकात

कानपुर, गोविंद नगर विधानसभा के विधायक सुरेंद्र मैथानी ने दादा नगर के समानांतर पुल की प्रगति तेज करने के संबंध में और कार्य प्रारंभ हेतु, शिलान्यास को,अविलंब कराने हेतु, सदन में जितिन प्रसाद पीडब्ल्यूडी मिनिस्टर से मुलाकात करी और उनसे आग्रह किया कि समानांतर पुल, जिसकी वित्तीय स्वीकृति हो गई थी और नाबार्ड में स्वीकृत के लिए रुका हुआ था उसको जल्दी ही कार्य प्रारंभ कराने का आग्रह किया।विधायक ने कहा कि, दादा नगर समानान्तर पुल जो हमारी विधानसभा क्षेत्र में स्थित है। उसके जनहित में निर्माण कार्य हेतु, पूर्व में मुख्यमंत्री उ0प्र0 शासन जी से राज्यांश की स्वीकृति उपरान्त सारे सम्बन्धित प्रपत्र ले जाकर, मा. रेल मंत्री को मेरे द्वारा प्रस्ताव प्रेषित किया गया था। जिसमें केन्द्र सरकार द्वारा उक्त ओवर ब्रिज के निर्माण हेतु स्वीकृति दी जा चुकी है।विधायक ने मंत्री को बताया कि, उक्त पुल के निर्माण हेतु, केन्द्र एवं राज्य सरकार द्वारा स्वीकृति प्राप्त हो चुकी है और पुल निर्माण हेतु, सारी औपचारिकतायें भी पूर्ण हो चुकी हैं। परन्तु किसी कारण वश उक्त पुल का निर्माण कार्य हेतु, टेण्डर प्रक्रिया काफी समय से लम्बित है। वर्तमान में उक्त पुल का निर्माण कार्य टेण्डर प्रक्रिया में जाना है और उसके उपरान्त शिलान्यास होना शेष है।

WhatsApp Image 2023-11-24 at 3.32.09 PM
WhatsApp Image 2025-09-20 at 16.15.32
nsingh