आन्दोलन में दिव्यांगजन की सत प्रतिशत सहभागिता के लिये चलेगा जागरूकता अभियान
कानपुर, राष्ट्रीय विकलांग पार्टी की बैठक शास्त्री नगर सेन्ट्रल पार्क में हुई| बैठक में सरकारी नौकरियों में दिव्यांगजन का आरक्षण कोटा पूरा करने की मांग को लेकर 28 दिसम्बर से अनिश्चित कालिन धरना अनशन शुरू करने का निर्णय लिया गया| बैठक की अध्यक्षता करते हुए पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव वीरेन्द्र कुमार ने कहा कि दिव्यांगजनों का आरक्षण कोटा सरकार पुरा नही कर रही है शिक्षित बेरोजगार नौकरी व रोजगार के आभाव में भूखमरी के शिकार है| सरकार को दिव्यांगजन की चिन्ता नही है| बैठक में जनप्रतिनिधियों के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजने का निर्णय लिया गया है|
उन्होंने कहा कि सरकार दिव्यांगजनों के प्रति संवेदनशील नहीं है जिसकी वजह से दिव्यांगजनों को नौकरी रोजगार से जुडी़ समस्याओं का समाधान नहीं हो पा रहा है| दिव्यांगजनो के तमाम रिक्त पद विभागों मे खाली है लेकिन आज तक उनको भरने की प्रक्रिया सरकार ने शुरू नहीं की है| वीरेन्द्र कुमार ने कहा की नौकरी रोजगार समाजिक सुरक्षा की सत् प्रतिशत गारन्टी के लिए दिव्यांगजनो को लम्बा संघर्ष करना पडेगा| उन्होंने दिव्यांगजनो से अपील की कि 28 दिसम्बर से शुरू होने वाले आन्दोलन में अपनी सहभागिता सुनिश्चित करें| जिससे सरकार पर दबाव बनाकर आरक्षण कोटा पूरा कराया जा सके| आज की बैठक में राष्ट्रीय महासचिव वीरेन्द्र कुमार, राहुल कुमार, अरविन्द सिंह, अल्पना कुमारी, गुड्डी दीक्षित, वैभव दीक्षित, जितेन्द्र गुप्ता, बंगाली शर्मा, अवतंस सिंह आदि शामिल थे


















