Advertisement

जीएसटी विभाग की छापेमारी के विरोध में व्यापारियों ने सांसद एवं विधायक को सौंपा ज्ञापन

कानपुर, जीएसटी विभाग द्वारा की जा रही छापेमारी व जर्नल सर्वे के विरोध में कानपुर उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष राजेश गुप्ता पदाधिकारियों व व्यापारियों ने आज कानपुर महानगर के सांसद श्री सत्यदेव पचौरी के आवास में जाकर उन को ज्ञापन दिया और अपनी समस्या से अवगत कराया सांसद ने आश्वासन दिया कि कल से छापे बंद हो जाएंगे और यदि छापे जारी रहते हैं तो व्यापारी इसका डटकर मुकाबला करें जो भी समस्याएं आएंगी उसके लिए हम व्यापारियों के साथ है!ज्ञापन के क्रम में आर्य नगर से विधायक माननीय अमिताभ बाजपेई के आवास पर जाकर व्यापार व्यापारियों ने ज्ञापन दिया वाजपेई ने कहा कि आपकी बात को सड़क से लेकर सदन तक आप सब के सहयोग से उठाने का काम करूंगा और जहां पर भी मेरी आवश्यकता होगी मैं तुरंत आप सबके साथ खड़ा रहूंगा!छावनी विधानसभा के विधायक मोहम्मद हसन रूमी जी के आवास जाजमऊ में जाकर उनको भी ज्ञापन दिया गया और विधायक ने आश्वासन दिया कि आप सब की बातों को हम सब सदन में उठा कर सरकार से इस उत्पीड़न को रोकने में मदद करने का काम करेंगे आज काफी संख्या में व्यापारी उपस्थित थे और उनके अंदर आक्रोश था जीएसटी विभाग के अधिकारियों के लिए आज ज्ञापन देने में प्रमुख रूप से राजेंद्र शुक्ला, राकेश सिंहरामेश्वर गुप्ता लाला भैया विश्वनाथ अरोड़ा,राजेश गुप्ता अध्यक्ष, कृपाशंकर त्रिवेदी प्रदीप गुप्ता प्रताप महेश्वरी, महेंद्र गुप्ता राम शंकर गुप्ता, ईश्वर वर्मा सत्य प्रकाश दुबे, अनिल कुमार मिश्रा, सूरज अरोड़ा हर्ष गुप्ता, पंकज गुप्ता, बृज बिहारी वर्मा, राम कुमार सिंह आदि व्यापारी थे!

WhatsApp Image 2023-11-24 at 3.32.09 PM
WhatsApp Image 2025-12-26 at 18.39.14
nsingh