विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल कानपुर पूर्व जिले द्वारा शौर्य दिवस के उपलक्ष में शौर्य पथ संचलन का कार्यक्रम बड़े धूमधाम से संपन्न हुआ सौर्य पथ संचलन का शुभारंभ प्रांत अध्यक्ष राजीव महाना प्रांत संगठन मंत्री मधुराम जी समरसता प्रमुख रवि शंकर शुक्ला विभाग अध्यक्ष सरजीत ओबरॉय समाजसेवी बिट्टू महाना व जिला अध्यक्ष हेमंत सिंह विभाग संयोजक अमरनाथ ने भगवा ध्वज दिखाकर किया। यात्रा सरस्वती विद्या मंदिर डिफेंस कॉलोनी से केडीए चौराहा होते हुए लाल बंगला शिवकटरा गांधीग्राम कृष्णानगर रामादेवी चौराहा से होते हुए पटेलनगर पर समाप्त हुई यात्रा में जगह-जगह पर हिंदू जनमानस ने फूल मालाओं से यात्रा का स्वागत किया कई जगह लोगों ने फल वितरण किया इस अवसर पर विश्व हिंदू परिषद के जिला मंत्री अजय सिंह संयोजक आकाश यादव आनंद सिंह राकेश गुप्ता मुकेश यादव शुभम तिवारी रचित मिश्रा शुभम वर्मा आलोक साहू संतोष दुबे आलोक ठाकुर आशुतोष बाजपाई रणविजय राजपूत शिवा गुप्ता समेत सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।
विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल कानपुर पूर्व में निकला शौर्य संचलन


















