Advertisement

सिद्दीक़ फैज़ ए आम प्राइमरी इस्लामिक स्कूल का वार्षिक खेलकूद कार्यक्रम का आयोजन

कानपुर, सोमवार कानपुर नगर के फैज़ ए आम इस्लामिया प्राइमरी स्कूल के वार्षिक खेलकूद का आयोजन किया गया। छात्र व छात्राओं में काफी उत्साह देखने को मिला वह सभी ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया इस अवसर मुख्य अतिथि मैनेजर शेख़ मिस्बाह उल हक़ ने फीता काटकर व बैलून उड़ा कर किया। इस अवसर पर हेडमिस्ट्रेस हिना नाज़ शेरवानी, कोऑर्डिनेटर जुबैर सर,गेम इंचार्ज इकरा व आतिफा मैम भी मौजूद रही।नर्सरी क्लास म्यूजिकल चेयर इवेंट में अन्हा शाकिर प्रथम स्थान पर, सना फातिमा दूसरे स्थान पर व आखिल रज़ा तीसरे स्थान पर रहे। प्रेप क्लास के ट्रेन रेस इवेंट में प्रथम स्थान पर साद नबी, दूसरे स्थान पर अब्दुल्ला नियाज़ी व तीसरे स्थान पर मरियम नफीस रही। क्लास फोर्थ टग ऑफ वॉर इवेंट में प्रथम स्थान पर अबू बकर, दूसरे स्थान पर हम्माद मोईद व तीसरे स्थान पर अरहम सादिक रहे।

WhatsApp Image 2023-11-24 at 3.32.09 PM
WhatsApp Image 2025-12-26 at 18.39.14
nsingh