Advertisement

कानपुर,ड्रीमगर्ल्स ने द याच क्लब में शानदार मास्करैड थीम पार्टी के साथ साल को अलविदा कहते हुए पार्टी का आयोजन धूमधाम से मनाया गया।संस्था के मेंबर्सो ने ट्रेजर हंट के साथ डिस्क पार्टी का भी आनंद उठाया।संचालक डिंपल अग्रवाल,सुखविंदर कौर और रश्मि जैन ने साल भर अदबुध सहयोग के लिए सदस्य एकता ओमर,लवीना आहुजा,निधि सिंह,सारिका चावला,माया अग्रवाल,वैदेही बाजपाई,शर्मिष्ठा राठौर,स्मृति टंडन,रंजना मेहरोत्रा,अंशु ओमर को सम्मानित किया गया।अध्यक्ष आंचल सिंह ने आगामी वर्ष में होने वाले नए कार्यक्रमों के बारे में मेंबर्स को सूचित करा मेंबर्स ने हाउसी, गेम और लजीज व्यंजनों का लुफ्त उठाया।कार्यकरिणी सदस्यों प्रिया गर्ग,शिल्पी शर्मा और वंदना सिंह को उनके सहयोग के लिए प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। वूमेन एंपावरमेंट के तहत मेघना भार्गव सुप्रसिद्ध अंक ज्योतिष विशेषज्ञ ने सभी महिलाओं को फ्री सेशन दिया।इस दौरान शिखा गुप्ता,ज्योति गुप्ता,श्रृष्टि ओमर,प्राची गुप्ता आदि मौजूद रही।

WhatsApp Image 2023-11-24 at 3.32.09 PM
WhatsApp Image 2025-09-20 at 16.15.32
nsingh