कानपुर आज एमएमए जौहर फैन्स एसोसिएशन के तत्वावधान में 26 आयतें जिहाद के सही मफहूम” विषय पर सेमिनार आयोजित किया गया। जिसमे मुख्य वक्ता राजस्थान से आए मुफ्ती खालिद अय्यूब मिस्बाही रहे सेमिनार में सरदार हरप्रीत सिंह, सुरेश गुप्ता, मौलाना हस्सान कादरी, मौलाना सालिम मिस्बाही अतिथि के रूप में मौजूद रहे सेमिनार का संचालन संयोजक हयात ज़फर हाशमी ने किया शुरुआत तिलावते कुरआन पाक से हाफिज़ मोहम्मद फैसल जाफरी ने की। इस अवसर पर हरप्रीत सिंह बब्बर, जावेद मोहम्मद खान, फिरोज़ अन्सारी बाॅबी, रईस अन्सारी राजू, जीशान अली, इस्लाम खां आज़ाद, मोहम्मद राहिल, फैसल मंसूरी, आदि मौजूद रहे।