Advertisement

पिचकारी,मास्क,गुलाल पा कर खिल उठे चेहरे

ध्वनि फाउंडेशन के तत्वाधान में आज भैरमपुर गांव एवं लालपुर गांव,आवास विकास हंसपुरम में जरूरतमन्द बच्चों के मध्य पिचकारी, मास्क एवं गुलाल का वितरण किया गया।इस मौके पर संस्था सचिव सोनू पाण्डेय ने बताया कि होली का पर्व खुशियों का,रंगों का पर्व है।ध्वनि फाउंडेशन सामाजिक कार्यों में सदैव सक्रिय है एवं इस होली ध्वनि  का प्रयास है कि कोई भी जरूरतमन्द बच्चा पिचकारी अथवा गुलाल न मिल पाने की वजह से उदास न हो।आज ध्वनि फाउंडेशन द्वारा लगभग 150 बच्चों के मध्य पिचकारी,गुलाल का वितरण किया गया है।ध्वनि फाउंडेशन के पिचकारी वितरण अभियान में इस होली पर्व पर लगभग 500 बच्चों के मध्य पिचकारियों का वितरण किया गया है। प्रमुख रूप से संस्था अध्यक्ष एड०समीर शुक्ला,ऋषभ दीक्षित, शशांक द्विवेदी,श्याम बाजपेई, प्रियांशू अवस्थी,गौरव तिवारी,पीके शुक्ला आदि उपस्थित थे।

Editor In Chief-Naresh Singh

WhatsApp Image 2023-11-24 at 3.32.09 PM
WhatsApp Image 2025-12-26 at 18.39.14
nsingh