Advertisement

2 अप्रैल कानपुर हटिया होली मेले स्थल का निरीक्षण किया डीसीपी ने

कानपुर होली गंगा मेंला जो कानपुर हटिया होली मेला महोत्सव कमेटी आगामी 2 अप्रैल को कानपुर में क्रांतिकारियों के याद में मनाया जायेगा, कानपुर मे होली का समापन कानपुर हटिया होली महोत्सव कमेटी द्बारा गंगा मेला का आयोजन प्रातः 9:30 हटिया रंज्जन बाबू पार्क में जिलाधिकारी व पुलिस कमिश्नर तिरंगा झंडा फहराकर पुलिस बैन्ड राष्ट्रीय धुन बजाकर क्रांतिकारियों के शिलालेख में पुष्पांजलि करके हटिया से रंग का ठेला जुलूस का शुभारंभ किया जाएगा जो हटिया रंज्जन बाबू पार्क से प्रारंभ होकर जनरल गंज,मनिराम बगिया, मेस्टन रोड,चौक टेपी बाजार, चौक सर्राफा, कोतवाली चौराहा संगम लाल,मंदिर, कमला टावर फीलखाना, बिरहाना रोड, नया गंज चौराहा, काहूकोठी, सतरंगी, लाठी मोहाल से हुए रज्जन बाबू पार्क मे पूर्ण विश्राम लेगा। रज्जन बाबू पार्क का निरिक्षण डिप्टी पुलिस कमिश्नर डीसीपी अनूप सिंह, एसपी पूर्वी, सीओ कोतवाली, इस्पेक्टर मूलगंज, कोतवाली सहित कई थानों का पुलिस बल मौजूद था। हटिया रज्जन बाबू पार्क मे मंच व झंडा स्थल का निरिक्षण किया क्रांतिकारीयो के शिलालेख देखकर नमन किया कमेटी से कार्यक्रम के बारे मे विचार विमर्श किया बाद मे पूरा रंग भैसे ठेले जलुस मार्ग देखा निरिक्षण मे संयोजक ज्ञानेंद्र विश्नोई, विनय सिंह, कृतग तिवारी, उज्ज्वल अभिनव अग्रवाल, शंशाक सिह रहे।

Editor In Chief-Naresh Singh

WhatsApp Image 2023-11-24 at 3.32.09 PM
WhatsApp Image 2025-09-20 at 16.15.32
nsingh