कानपुर व्यापारी एसोसिएशन अध्यक्ष संजय टंडन व सभी पदाधिकारियों को जादूगर ओपी शर्मा के शो में सम्मानित किया गया।जानकारी देते हुए अध्यक्ष संजय टंडन ने बताया कि कानपुर व्यापारी एसोसिएशन को ओपी शर्मा जादूगर शो में मुख्य अतिथि के रुप में आमंत्रित किया गया जिसमें चेयरमैन मुरारी लाल अग्रवाल को पगड़ी और तलवार देकर सम्मानित किया गया। मुख्य रूप से उपस्थित अध्यक्ष संजय टंडन, पुष्पेंद्र जायसवाल, रोमी अरोड़ा, कपिल, इंद्रपाल सिंह, महेंद्र सिंह खनूजा, महेश केसरवानी, राजू चावला, शरद निगम, शिवम मल्होत्रा, अवधेश प्रताप सिंह, सुमित मल्होत्रा आनंद रूपानी आदि लोग मौजूद रहे।
जादूगर ओपी शर्मा के शो में किया सम्मानित


















