कानपुर। स्वर्गीय अजीत पाल रावा’ प्रबन्धक कैनरा बैंक की आफिसर्स आर्गनाइजेशन का एक प्रतिनिधि मंडल संगठन के सहायक महासचिव नीतीश साहु के नेतृत्व में स्वर्गीय शाखा प्रबन्धक के पीड़ित परिवार से मिला और परिवार को सात्वना देते हये उसे न्याय व राहत दिलाने का पूर्ण आश्वासन दिया | भारतीय मजदूर संघ के राष्ट्रीय सचिव एवं वित्तीय प्रभारी गिरीश चन्द्र आर्य ने पीड़ित परिवार से दूरभाष से वार्ता की और उसे न्याय दिलाने के लिये कहा। प्रतिनिधि मन्डल पीड़ित परिवार के साथ प्रभारी निरीक्षक थाना कल्यापुर से मिलकर त्वरित निष्पक्ष जांच कराते हुए दोषियो के प्रति कार्यवाही करने की मांग की। प्रतिनिधि मण्डल ने ये भी बताया कि घटना से बैंक ऑफिसर एवं स्टाफ से आक्रोश है। मुख्य रूप से उपस्थित परवल प्रताब सिंह, प्रदीप राय, संतोष तोमर, ओमाशु यादव, भूगुराज द्विवेदी , मलय अवस्थी आदि लोग मौजूद रहे।
Editor In Chief-Naresh Singh


















