Advertisement

वन्य जीव की उपयोगिता पर संगोष्ठी

डीजी कॉलेज कानपुर की जन्तु विज्ञान विभाग की एम एस सी पूर्वार्द्ध की छात्राओं ने प्राचार्या डॉ साधना सिंह की अध्यक्षता में विभागाध्यक्ष डॉ अंजली राज के सहयोग से विभिन्न प्रसंगों पर संगोष्ठी का आयोजन किया। डॉ अर्चना दीक्षित ने अवगत कराया कि डॉ इशिता पांडेय और डॉ कंचन मित्तल के निर्देशन में छात्रा भावना मिश्रा, बिस्मा जफ़र, हिरा खान ,जुवेरिया खातून, शोएबा, अल्शिफ़ा, नेहा, प्रिया, अंजुम ,समरा आदि ने वन्यजीव क्यों जरूरी है अवगत कराया।धरती पर मौजूद सभी जीव-जंतुओं की अपनी महत्ता है। अगर किसी जीव जंतु की प्रजाति विलुप्त होती है तो यह पर्यावरण संतुलन के लिए खतरा बन जाती है। प्रत्येक जीव जंतु एक दूसरे के पूरक हैं, जो पारिस्थितिकी चक्र को संतुलित बनाती है। अतः हम सभी को इनका संरक्षण करना अति आवश्यक है। संगोष्ठी को सफल बनाने में विभाग की डॉ सुनीता आर्या, डॉ अमिता श्रीवास्तव, डॉ रचना सिंह, डॉ शालिनी ने संगोष्ठी को सम्पन्न कराने में विशेष सहयोग किया।रसायन विज्ञान विभाग की डॉ रचना प्रकाश , डॉ विजय तिवारी व अन्य प्रवक्ताओं ने सहभागिता की।

Editor In Chief-Naresh Singh

WhatsApp Image 2023-11-24 at 3.32.09 PM
WhatsApp Image 2025-12-26 at 18.39.14
nsingh