डीजी कॉलेज कानपुर की जन्तु विज्ञान विभाग की एम एस सी पूर्वार्द्ध की छात्राओं ने प्राचार्या डॉ साधना सिंह की अध्यक्षता में विभागाध्यक्ष डॉ अंजली राज के सहयोग से विभिन्न प्रसंगों पर संगोष्ठी का आयोजन किया। डॉ अर्चना दीक्षित ने अवगत कराया कि डॉ इशिता पांडेय और डॉ कंचन मित्तल के निर्देशन में छात्रा भावना मिश्रा, बिस्मा जफ़र, हिरा खान ,जुवेरिया खातून, शोएबा, अल्शिफ़ा, नेहा, प्रिया, अंजुम ,समरा आदि ने वन्यजीव क्यों जरूरी है अवगत कराया।धरती पर मौजूद सभी जीव-जंतुओं की अपनी महत्ता है। अगर किसी जीव जंतु की प्रजाति विलुप्त होती है तो यह पर्यावरण संतुलन के लिए खतरा बन जाती है। प्रत्येक जीव जंतु एक दूसरे के पूरक हैं, जो पारिस्थितिकी चक्र को संतुलित बनाती है। अतः हम सभी को इनका संरक्षण करना अति आवश्यक है। संगोष्ठी को सफल बनाने में विभाग की डॉ सुनीता आर्या, डॉ अमिता श्रीवास्तव, डॉ रचना सिंह, डॉ शालिनी ने संगोष्ठी को सम्पन्न कराने में विशेष सहयोग किया।रसायन विज्ञान विभाग की डॉ रचना प्रकाश , डॉ विजय तिवारी व अन्य प्रवक्ताओं ने सहभागिता की।
Editor In Chief-Naresh Singh


















