Advertisement

सिख वेलफेयर सोसाइटी व सिख व्यापारी एसोसिएशन द्वारा दीपोत्सव मनाने के लिए माटी का दिया ,मोमबत्ती ,रूई का किया गया वितरण

सिख वेलफेयर सोसाइटी व सिख व्यापारी वेलफेयर एसोसिएशन के तत्वाधान में आगामी 22 जनवरी 2024 को श्री राम मंदिर का उद्धघाटन के लिए आज गुरु गोविंद सिंह चौक गुमटी नंबर 5 से गुमटी के व्यापारियों को माटी का दिया, रुई, मोमबत्ती व माचिस का वितरण किया गया। सिख वेलफेयर सोसाइटी व सिख व्यापारी एसोसियेशन के कार्यकर्ता ” हिंदू सिख एकता जिंदाबाद जिंदाबाद सनातन धर्म जिंदाबाद जिंदाबाद के नारे लगाते हुए गुमटी की सभी दुकानों में व्यापारियों को डिब्बे में राम मंदिर से संबंधित दिया बाती, माचिस व मोमबत्ती देकर सभी से आग्रह किया कि आगामी 22 तारीख को सभी अपने प्रतिष्ठानों के बाहर दिए जलाएं और ऐसा माहौल करें जैसे श्री राम अपने घर में पुन वापस आ रहे हैं सिख वेलफेयर सोसाइटी के प्रदेश अध्यक्ष सरदार गुरविंदर सिंह छाबड़ा नें बताया कि सन 1510 और 11 ई. में श्री गुरु नानक देव जी ने श्री राम जन्म भूमि के दर्शन किए थे उसके पश्चात 1528 ई. में बाबर ने यहां पर बाबरी मस्जिद का निर्माण कराया था जो सुप्रीम कोर्ट के फैसले में भी दर्शाया गया है, सन 2018 में 5 दिशाओं से 5 सिख जिसमें कानपुर से गुरविंदर सिंह छाबड़ा, दिल्ली से सरदार आरपी सिंह, हैदराबाद से वाहेगुरु सिंह, सूरत से सुरेंद्र सिंह, व अमृतसर से जरनैल सिंह, ने अयोध्या जाकर वहां के गुरुद्वारों में अरदास की थी कि जल्द से जल्द राम मंदिर बने आज वह मौका आ गया है जब 22 जनवरी आ रही है और देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र भाई मोदी जी द्वारा व प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी द्वारा राम मंदिर का उद्घाटन होगा जो पूरे सनातन धर्म के मानने वालों के लिए एक सुखद पल होगा उसी के लिए आज यह कार्यक्रम किया गया है इसके अलावा भी कई कार्यक्रम सिख वेलफेयर सोसाइटी व सिख व्यापारी एसोसिएशन द्वारा किए जाएंगे कार्यक्रम में मुख्य रूप से अवध बिहारी मिश्रा जी, डॉक्टर मनप्रीत सिंह भट्टी, हरमिंदर सिंह रिपी बिंद्रा, चरणजीत सिंह नामी, हरविंदर सिंह पुनी, गगनदीप सिंह, जसबीर सिंह जुनेजा, गगन सोनी, रविंद्र सिंह सोमी, संदीप छाबड़ा, महेश सोनी, यश छाबड़ा, डिम्पल छाबड़ा, मनजीत सिंह (र्पाषद), तरनजीत सिंह आदि लोग उपस्थित रहे!

WhatsApp Image 2023-11-24 at 3.32.09 PM
WhatsApp Image 2025-09-20 at 16.15.32
nsingh