Advertisement

लॉयर्स चुनावी सरगर्मी चुनाव डेट फाइनल होते ही हुई तेज़

कई प्रत्याशियों ने कराया नामांकन और जुलूस उठाकर किया शक्ति प्रदर्शन इसी के चलते लॉयर्स महामंत्री के प्रत्याशी और पिछले वर्ष के रनर रहे अभिषेक तिवारी ने अपना नामांकन जुलूस उठाकर अपनी जीत का आगाज किया सैकड़ो अधिवक्ताओं के साथ अभिषेक तिवारी ने जुलूस उठाकर कचहरी परिसर में घूम कर सभी अधिवक्ताओं का आशीर्वाद व साथ में रहने की अपील के साथ अपना नामांकन पत्र बार हाल में दाखिल किया जुलूस में प्रमुख रूप से जुलुस मे प्रमुख रूप से अनुराग मिश्रा(ऋषि),विशाल जायसवाल, अतिन जायसवाल, अजय शर्मा, तरुण ओझा, रितिन सोनकर,जितेश जायसवाल, अरविन्द राज त्रिपाठी, शिवांग मिश्रा, रोहित अवस्थी, अजय प्रताप चौहान, रवीश मिश्रा, आदि सैंकड़ो वकील ने अपनी उपस्थित दिखाकर अभिषेक तिवारी की जीत को पुख्ता किया।लायर्स चुनावी सरगर्मी चुनाव डेट फाइनल होते ही हुई तेज़

WhatsApp Image 2023-11-24 at 3.32.09 PM
WhatsApp Image 2025-12-26 at 18.39.14
nsingh