अत्यधिक क्षेत्रफल अधिक बड़े कमरों के साथ साझ-सजा एवं पार्टी विवाह समारोह से युक्त दीप पार्टी लॉन कम कीमत में क्षेत्र वासियों के लिए बड़ी उपलब्धि।
कानपुर गुरुवार बिठूर क्षेत्र स्थित शिवदीन पुरवा में दीप पार्टी लॉन में वैदिक मंत्रों व पूजन हवन के साथ हुआ भव्य शुभारंभ। क्षेत्रीय लोगों के लिए एक बड़ा ही कम कीमत पर मैरिज पार्टी लॉन किसी वरदान से कम नहीं हैं। दीप मैरिज पार्टी लॉन के मालिक श्री कैलाश चंद्र ,ने बताया कि क्षेत्र में यह एक बड़ा और कम कीमत वाला पहला पार्टी लॉन होगा जिसमें हर प्रकार के उत्सव वैवाहिक एवं बर्थडे पार्टी व कीटी पार्टी, रिंग सेरेमनी, पारिवारिक व वैवाहिक कार्यक्रमों के लिए एक बड़े क्षेत्र में आधुनिक रंग बिरंगी लाइटों से युक्त दीप पार्टी लॉन क्षेत्रीय लोगों के लिए यह एक बड़ी उपलब्धि है कि जहां पहले लोगों को अपने वैवाहिक कार्यक्रमों को करने के लिए दूर दराज जाना पड़ता था। वही अब उनके लिए यह पार्टी लॉन एक वरदान के रूप में साबित होगा और बहुत ही कम कीमत में यहां बुकिंग की सुविधा उपलब्ध है इस पार्टी लॉन में एक बड़ा एरिया है जो बड़े कार्यक्रमों के लिए सहज और सुविधा जनक होगा। गुरुवार को पूजन अर्चना करके दीप पार्टी लॉन का शुभारंभ हुआ है। कैलाश चंद्र,विक्रम सिंह ने बताया कि सभी क्षेत्रीय एवं नगर वासियों का बड़ा सहयोग रहा है वही श्री कैलाश चंद्र ने अपने पिताजी के नाम पर रखा है उद्घाटन समारोह में श्री कैलाश चंद्र, विक्रम सिंह, नरेंद्र निषाद, विकास निषाद आदि उपस्थित रहे।


















